संवाददाता, कोलकाता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के खिलाफ माेर्चा खोला है. भाजपा विधायकों का कहना है कि विधानसभा में विपक्षी पार्टी के किसी भी प्रस्ताव को विस अध्यक्ष द्वारा मंजूरी नहीं दी जाती. यहां तक कि भाजपा विधायकों को बोलने तक नहीं दिया जाता. इससे पहले राजभवन की असहमति के बाद भी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी का राज्यपाल से विवाद सामने आया था. अब राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बिमान बनर्जी के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में विपक्ष के 50 से अधिक भाजपा विधायकों ने इस पर हस्ताक्षर किये हैं. भाजपा विधायकों ने यह प्रस्ताव विधानसभा सचिव सुकुमार रॉय को सौंपा है. भाजपा ने विस अध्यक्ष पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को कई प्रस्ताव पेश करने की अनुमति देने का आरोप लगाया, जिनका विषय सीधे विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित नहीं थे. विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ पहले भी अविश्वास प्रस्ताव ला चुकी है भाजपागौरतलब है कि पिछले साल भी भाजपा ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ इसी तरह का अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और मामले पर चर्चा की मांग की थी. हालांकि, तब अध्यक्ष ने प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था. गये प्रस्ताव में पार्टी के विधायकों ने 18 मुद्दों पर प्रकाश डाला है कि बिमान बनर्जी को सदन के अध्यक्ष पद से क्यों हटाया जाना चाहिए? इसका उल्लेख किया गया है. प्रस्ताव में मुख्य आरोप यह है कि विपक्ष द्वारा पेश किया गया कोई भी प्रस्ताव, चाहे वह जनहित का ही क्यों न हो, हमेशा अध्यक्ष द्वारा खारिज कर दी जाती है.क्या कहना है विपक्ष के नेता शुभेंदु का
विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अध्यक्ष हर तरह से संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि वे अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ कर एक विशेष राजनीतिक दल का प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि विधानसभा अध्यक्ष को निष्पक्ष होना चाहिए. वे हमेशा ही विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश करते हैं. शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हमारे विधायकों को सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं देते. इसलिए हमने विधानसभा सचिव को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधानसभा में बचे दिनों में इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था उसके बाद भी स्पीकर के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में वह जो कर रहे हैं, वह केवल एक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष संविधान का भी पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए हम ये अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है