20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ट्रेनों में बढ़ी चोरी, पटना जंक्शन पर झपटमार का आतंक, इन घटनाओं को जानकर आप भी रहें सतर्क…

बिहार की ट्रेनों में चोर गिरोह के सदस्य भी सफर कर रहे हैं. ये रेल यात्रियों के सामान पर नजर गड़ाए रखते हैं और पलक झपकते ही सामान लेकर भाग जाते हैं.

बिहार में ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्मों पर चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं. इन दिनों रेल यात्री इन चोरों के शिकार बन रहे हैं. आए दिन ऐसी घटना सामने आती है जिसमें एसी बोगी तक के अंदर से यात्रियों के सामानों की चोरी हो रही है. किसी यात्री का गहना चोरी किया गया तो किसी का ट्रॉली बैग लेकर चोर फरार हो गए. पटना जंक्शन पर झपटमारी का ताजा मामला भी सामने आया है. एक महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर बदमाश भाग गए.

वाराणसी के रेल यात्री के लाखों के गहने और तीन हजार नकद चोरी

वाराणसी के महुआडीह की रहने वाली प्रभा देवी का बैग फरक्का एक्सप्रेस में बदमाशों ने पटना जंक्शन के आसपास चोरी कर लिया. उस बैग में उनके लाखों की कीमत की सोने की चेन, कानबाली, पायल और तीन हजार नकद रुपये थे. वह जब बक्सर पहुंचीं, तो वहां की जीआरपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद बक्सर जीआरपी ने उनके आवेदन को पटना जंक्शन जीआरपी को भेज दिया. पटना रेल पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. इसी प्रकार, किशनगंज के रहने वाले जावेद आलम का मोबाइल फोन बदमाशों ने महानंदा एक्सप्रेस में गायब कर दिया. उनके आवेदन पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज किया गया है.

ALSO READ: सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते पर रहस्यमय तरीके से गायब हुआ कांवड‍़िया, मदद के लिए आया था आखिरी कॉल

ट्रेन से ट्रॉली बैग चोरी, शिकायत दर्ज

भागलपुर के तिलकामांझी के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी निवासी प्रमोद चौधरी की बेटी पूर्णिमा कुमारी का ट्रॉली बैग ट्रेन से चोरी हो गया. इस संबंध में उन्होंने भागलपुर जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह अपनी बहन स्वाती के साथ दिल्ली से भगालपुर आ रही थी. जहां सोमवार को बाढ़ स्टेशन के बाद उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया. बैग में उनका लैपटॉप, कपड़े, बहन के मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक के सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट आदि रखा था. उन्होंने बताया कि मामले में उन्होंने पुलिस से उनके सामानों को ढूंढने के लिए गुहार लगायी है. पर पुलिस मामले में तत्परता नहीं दिखा रही है.

जनप्रतिनिधि की पत्नी का पर्स गायब किया, तीन मोबाइल भी लेकर भागे चोर

भागलपुर के सबौर निवासी एक जनप्रतिनिधि भी इस चोर गिरोह के शिकार हो चुके हैं. अपने परिवार के साथ वो भागलपुर-पटना रूट में सफर कर रहे थे. विक्रमशिला एक्सप्रेस की एसी बोगी में महिला का पर्स ही चोरी कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन रूकी थी. उसे देखने वो बाहर निकले. बाद में अपनी सीट पर आए और पत्नी व खुद के कुल तीन मोबाइल लेडीज पर्स में रख दिए. रात में उनका पर्स चोर ने गायब कर दिया.

दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से दो मोबाइल लेकर भाग निकला चोर

चलती ट्रेन में चोरी की घटना तेजी से बढ़ रही है, जिससे सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़ा होने लगा है. गाड़ी संख्या-09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के एस-7 कोच से एक परिवार का लगेज लेकर चोर भाग निकला. इसमें 2 मोबाइल व नगद राशी थी. घटना बीते दिनों सोमवार की है. जब ट्रेन समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर रवाना हो रही थी. इस संदर्भ में ऋषि पोद्दार नाम के यात्री ने ऑनलाइन एफआइर दर्ज करायी है. शिकायत के बाद एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर आरपीएफ प्रभारी को मामले में कार्रवाई को लेकर सूचित किया गया है. सहयोग के लिए अहमदाबाद के अधिकारियों को भी जानकारी दी गयी है.

पटना जंक्शन पर सोने की चेन झपट्टा मार कर ले भागे बदमाश

पटना जंक्शन पर अमृतसर हावड़ा ट्रेन में चढ़ने के दौरान ओड़िशा के भद्रक सेंदपुर निवासी उत्तम कुमार के गले से सोने की चेन छीन कर बदमाश भाग गये. इस संबंध में उत्तम कुमार ने पटना जंक्शन जीआरपी में अज्ञात बदमाश के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि वे अपने सामान के साथ अमृतसर हावड़ा ट्रेन में चढ़ रहे थे. इसी दौरान उनके पीछे से एक बदमाश पहुंचा और उनके गले से सोने की चेन खींच कर दूसरी ट्रेन के अंदर चला गया. वह ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी. उत्तम कुमार जब तक उसे पकड़ने की कोशिश करते, तब तक वह ट्रेन जा चुकी थी. इसके बाद वे पटना जंक्शन जीआरपी पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. रेल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बदमाश की पहचान करने में जुटी है.

लिच्छवी एक्सप्रेस से मोबाइल चुराने वाला मोतीझील से गिरफ्तार

गाड़ी संख्या-14007 लिच्छवी एक्सप्रेस से मोबाइल चुराने वाले को जीआरपी की टीम ने मंगलवार की शाम मुजफ्फरपुर के मोतीझील थाना चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान शत्रुघ्न पटेल के रूप में हुई है. कोच -एस-2 में सफर कर रहे कानपुर के निवासी दीपक दीक्षित परिवार के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. मुजफ्फरपुर में ट्रेन रूकने के दौरान यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. उन्होंने इस बारे में शिकायत की. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के बाद मोबाइल के साथ मोतीझील से युवक को पकड़ लिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें