13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Preeti Sudan Appointed UPSC Chairperson: प्रीति सूदन बनीं संघ लोक सेवा आयोग की चेयरमैन

Preeti Sudan Appointed UPSC Chairperson: पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और 1983-बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को यूपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह एक अगस्त को कार्यभार संभालेंगी.

Preeti Sudan Appointed UPSC Chairperson: संघ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया. प्रीति सूदन कल 1 अगस्त को कार्यभार संभालेंगी. कर्नाटक कैडर की 1983 बैच की आईएएस का कार्यकाल अप्रैल 2025 तक रहेगा. उन्होंने केंद्रीय खाद्य सचिव के रूप में भी काम किया है. सूदन यूपीएससी की प्रमुख बनने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले 1996 में आर एम बाथ्यू अध्यक्ष थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अतिरिक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा यूपीएससी सचिव शशि रंजन कुमार को लिखे पत्र में प्रीति सूदन की नियुक्ति की घोषणा की गई.

जानें प्रीति सूदन की भूमिका और उनकी उपलब्धियां

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कोविड (COVID-19) महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सुदान ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम किया है और महिला एवं बाल विकास और रक्षा मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर रहीं हैं. उनके राज्य-स्तरीय अनुभव में वित्त और योजना, आपदा प्रबंधन, पर्यटन और कृषि में भूमिकाएं शामिल हैं.

UPSC Engineering Services Mains Result 2024: इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

RRB JE Recruitment 2024: रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

RBI Officers Recruitment 2024: रिजर्व बैंक में निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

प्रीति सूदन ने की है लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.फिल

सूदान ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से अर्थशास्त्र में एम.फिल (M.Phil) और सामाजिक नीति और योजना में एम.एससी (M.Sc) की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान दिया है, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत जैसे प्रमुख कार्यक्रम शुरू करना शामिल है. उनके प्रयासों से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध जैसे महत्वपूर्ण कानून बने.

UP Police Constable Re Exam 2024 Admit Card: जल्द जारी होगा यूपी पुलिस कॉन्सटेबल का एडमिट कार्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें