21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beetroot Juice : मेनूपॉज के दौरान कितना फायदेमंद होता है चुकंदर का जूस ? जानिए.

Beetroot Juice : मेनूपॉज के वक्त महिलाएं बहुत तरीके के शारीरिक बदलावों से गुजर रही होती हैं ऐसे में उन्हें कमजोरी, अनिद्रा, थकान और तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Beetroot Juice : मेनूपॉज के वक्त महिलाएं बहुत तरीके के शारीरिक बदलावों से गुजर रही होती हैं ऐसे में उन्हें कमजोरी, अनिद्रा, थकान और तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह सभी समस्याएं हार्मोन के बदलावों से जुड़ी हुई होती है, इसीलिए ऐसे वक्त में अपने खाने-पीने एवं स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए. ऐसे वक्त में महिलाओं को संतुलित आहार एवं शरीर में हाइड्रेशन के लिए पानी पीते रहना चाहिए, इसी तरह से ऐसे में कुछ खास चीजों का सेवन करना अत्यंत लाभकारी होता है. जैसे कि चुकंदर का जूस, चलिए मेनूपॉज के वक्त चुकंदर के जूस पीने के फायदों के बारे में विस्तृत रूप से जानते हैं.

Beetroot Juice : ब्लड सर्कुलेशन करे बेहतर

फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन में छपने वाले एक अध्ययन के अनुसार चुकंदर का जूस पीने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, दरअसल, महिलाओं के शरीर में मेनूपाज के वक्त एस्ट्रोजन हार्मोन के गिरने की वजह से ब्लड सरकुलेशन काफी धीमा हो जाता है. चुकंदर में पाया जाने वाला नाइट्रेट रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने में और उसकी इलास्टिसिटी को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे रक्त का संचार बेहतर होता है.

Beetroot Juice : हार्मोन संतुलन

चुकंदर में पाए जाने वाले फोटो एस्ट्रोजन नाम के तत्व महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के स्तर को बढ़ाने का काम करते हैं जो मेनूपॉज के समय होने वाली परेशानियां जैसे की हॉट फ्लैशेज और मूड स्विंग्स को कम करने में मदद करते हैं.

Beetroot Juice : हृदय स्वास्थ्य

चुकंदर का जूस पीने से उच्च रक्तचाप की समस्या में आराम मिलता है और यह रक्त में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी काम करता है, यह शरीर के एंडोथेलियल फंक्शन को सुधरता है जिसके परिणाम स्वरूप मेन्यूपाज के बाद होने वाले एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी से हृदय के बदलावों और इंसुलिन प्रतिरोध में मदद करता है.

Beetroot Juice : हड्डियों का स्वास्थ्य

चुकंदर में मौजूद विटामिन मिनरल्स और खनिज हड्डियों के स्वास्थ्य को सुधारते हैं दर्शन और तो मेरा जो नृत्य के दौरान शरीर में कैल्शियम का लेवल काफी कम हो जाता है, इसीलिए चुकंदर का जूस पीने से शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती है और हड्डियां मजबूत बनी रहती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें