बरही.
बीडीओ क्रिस्टिना ऋचा इंदवार ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए योग्य लाभुकों से आवेदन लेने के लिए तीन अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत वार शिविर की घोषणा कर दी है. शिविर पंचायत भवनों में निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से लगेगा. केवल बरही पूर्वी पंचायत का शिविर बरही नगर भवन में आयोजित किया जायेगा. आवेदनकर्ता अपने पंचायत भवन शिविर में समय पर पहुंच कर अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. बीडीओ ने बताया आवेदन फाॅर्म संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत सचिव को उपलब्ध करा दिये गये हैं. योग्य लाभुक आवेदन फॉर्म उन से प्राप्त कर सकते हैं. बीडीओ ने बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों व इस योजना के क्रिनावन्यन में लगे कर्मियों के साथ बैठक की. उन्हें लाभुकों के आवेदन फार्म भरने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.पंचायत वार शिविर की तिथि :
करसो पंचायत में तीन अगस्त को लगेगा. केदारूत पंचायत चार अगस्त, रसोइया धमना पंचायत में पांच अगस्त, दुलमुहा पंचायत में पांच अगस्त, विजया पंचायत में पांच अगस्त, बरही पूर्वी पंचायत में पांच अगस्त, बरही पश्चिमी पंचायत छह अगस्त, कोनरा पंचायत छह अगस्त, कोल्हुआकला पंचायत छह अगस्त, धनवार पंचायत में सात अगस्त, बरिया पंचायत में सात अगस्त, खोड़ाहर पंचायत में सात अगस्त, डपोक पंचायत में सात अगस्त, करियातपुर पंचायत में आठ अगस्त, मालको पंचायत में आठ अगस्त, रानीचुंआ पंचायत में आठ अगस्त, बरसोत पंचायत में आठ अगस्त, गोरियाकरमा पंचायत में आठ अगस्त, भंडारो पंचायत में नौ अगस्त व बेन्दगी में पंचायत में 10 अगस्त को शिविर लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है