हजारीबाग.
हजारीबाग झील से बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. लोहसिंघना पुलिस ने आसपास के इलाके के लोगों से उसकी पहचान कराई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी. पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखा गया गया है. लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल मिला है जो बंद है. प्रभारी ने कहा कि मोबाइल के आइइएमआई नंबर को टेक्निकल सेल से मृतक के नाम और पते की जानकारी लिया जायेगा. आसपास के जिले के विभिन्न थानों में गुमशुदगी के रिपोर्ट की जानकारी पुलिस ले रही है. शव की पहचान के लिए मुक्ति सेवा संस्था के नीरज पासवान की देखरेख में रखा गया है. शव की पहचान नहीं होने पर 72 घंटा के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. साथ ही 27 जुलाई की सुबह भी हजारीबाग झील से एक अज्ञात नाबालिग लड़का का शव मिला था. मृतक की पहचान नहीं हुई. नाबालिग मृतक का अंतिम संस्कार मुक्ति धाम खिरगांव में कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है