वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में गर्भवतियों को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ एमओयू किया है. दो सेंटर शहरी क्षेत्र में, वहीं दो ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि गर्भवतियों का अल्ट्रासाउंड कम से कम एक बार किया जाना अनिवार्य है. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिन चार सेंटरों के साथ अभी जिले में एमओयू है, उन्हें सरकार की ओर से राशि दी जायेगी. किसी लाभुक महिला को कोई राशि नहीं देनी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसकी संख्या को बढ़ायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर माह के नौ तारीख को सभी ब्लॉक में गर्भवतियों की जांच के लिए शिविर लगाया जाता है. उस शिविर में आने वाली गर्भवतियों की जांच करने के लिए सही जरूरत के अनुसार अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा जाता है, लेकिन जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने के कारण उन लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए या तो सदर आना पड़ता है या प्राइवेट सेंटर में जाकर अल्ट्रासाउंड कराया जाता है. इसे देखते हुए उसी जगह पर चल रहे अल्ट्रासांउड सेंटर से एमओयू किया जा रहा है.
इन अल्ट्रासाउंड सेंटर से हुआ एमओयू
इसके तहत घाटशिला अनुमंडल के माइक्रो डायग्नोस्टिक सेंटर घाटशिला, सेवा एक्स-रे क्लीनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर घाटशिला, शहरी क्षेत्र जमशेदपुर में सिन्दू डायग्नोस्टिक बिरसानगर व अभिषेक हेल्थ केयर सेंटर, करनडीह शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है