अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व प्राण रक्षा की लगायी गुहार सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड एक निवासी दिव्यांग मुकेश कुमार पिता अनुरुद्ध यादव ने पतरघट थाना कांड संख्या 12/24 के सभी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया. एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित मुकेश कुमार ने राम यादव, अशोक यादव, रणवीर यादव, राजीव रंजन, ललिता देवी पति राम यादव, फूलो देवी पति रणवीर यादव, मनीषा देवी पति राजीव रंजन, रेणु देवी पति अभय यादव पर रंगदारी के रूप में दो कट्ठा चार धूर जमीन नहीं देने पर जान से मारने का आरोप लगाया. पीड़ित ने आवेदन में कहा कि आरोपी नालसी वाद आर्म्स एक्ट में न्यायालय से नोटिस के बाद भी खुलेआम घूमता है. धमकी देता है कि पूरे परिवार को एक ही रात में मारकर लाश को गायब कर देंगे. पीड़ित ने अभियुक्तों पर शराब व गांजा के कारोबार करने का भी आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि इस दर्ज आरोप में नामजद अभियुक्त मनीषा देवी पति राजीव रंजन एवं फूलो देवी पति रणवीर यादव को गिरफ्तार करके थाना ले जाया गया था. लेकिन कुछ देर के बाद दोनों अभियुक्त को छोड़ दिया गया. तब से हमेशा डर बना हुआ है कि कोई अनहोनी घटना नहीं हो जाय. तब से वे सभी इधर-उधर भटक रहे है. पीड़ित ने एसपी से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं प्राण रक्षा की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है