25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के टाॅप टेन में शामिल एक लाख का ईनामी अपराधी शंभू यादव गिरफ्तार, हत्या सहित विभिन्न दर्जनों मामले में है आरोपी

टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी होंगे सम्मानितः एसपी

टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी होंगे सम्मानितः एसपी सहरसा जिले के टाॅप टेन अपराधियों में शामिल एक लाख का इनामी व दियारा का आतंक शंभू यादव को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस ने सफलता पायी है. प्रेसवार्ता में बुधवार को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि राजनपुर पंचायत के रकटी निवासी व सहरसा दरभंगा सीमा क्षेत्र के दियारा का आतंक शंभू यादव को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है. शंभू यादव टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. जिसपर सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. उन्होंने कहा कि अपराधी पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. शंभू यादव दियारा क्षेत्र में काफी सक्रिय था. पुलिस इसकी तलाश कई दिनों से कर रही थी. शंभू यादव तकरीबन छह वर्षो से फरार चल रहा था. इनकी गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें महिषी थानाध्यक्ष, कनरिया थानाध्यक्ष सहित आसूचना इकाई के पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. एसआईटी शंभू यादव के गतिविधि पर नजर रख रही थी. इसी दौरान मंगलवार को देर शाम थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को शंभू का अपने गुर्गों के साथ विशनपुर में होने की सूचना मिली. अमरनाथ कुमार थाना के कनीय अधिकारियों के साथ तत्काल सदल बल विशनपुर पहुंचकर घेराबंदी कर शंभू को लोडेड कट्टा के साथ धर दबोचा. मिली जानकारी अनुसार शंभू अपने साथियों के साथ मद्यपान करने आया था. पुलिस को देख उसके दो साथी भाग निकले व एक साथी कुशेश्वर थाना क्षेत्र के गैजोरी निवासी ललित यादव भी पकड़ा गया. ऐसी चर्चा है कि कुख्यात काजल यादव की हत्या के बाद क्षेत्र में शंभू का आतंक बना था व पुलिस के द्वारा इसपर एक लाख के इनाम की घोषणा की गयी थी. इससे पूर्व भी कई बार महिषी थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की कोशिश की थी. लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. महिषी थाना से मिली जानकारी अनुसार इसपर हत्या सहित विभिन्न संगीन अपराध का पांच मामला दर्ज है. सुखासन निवासी राजीव कुमार यादव को विशनपुर घाट पर गोली मार हत्या का आरोप भी शंभू पर ही लगा था. महिषी थाना में 82/18, 112/18, 298/23, 149/24 व 150/24 में संगीन धारा में मामला दर्ज है. इसके अतिरिक्त कुशेश्वर थाना क्षेत्र में दो हत्या सहित अन्य मामलों में भी वांछित है. शंभू यादव पर पूर्व में एके47 हथियार की बरामदगी में लिंक आ रहा था. पहले भी जब पुलिस पकड़ने गयी थी तो पुलिस प्रशासन को फ्रेम कर फायरिंग कर भागने में सफल रहा था. पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को सम्मानित करने की घोषणा की है. टीम में महिषी थाना अध्यक्ष पुनि अमरनाथ कुमार, पुअनि सुजाता रानी, पुअनि सुनिल कुमार, सअनि अशोक कुमार राम, सिपाही अमरेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे. अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग को लगाया लाखों रुपए का चुना, पोल से केवल की हुई चोरी बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत में बड़ी मात्रा में पोल पर से बिजली के केवल चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना 23 जुलाई की बतायी जा रही है. लेकिन विभागीय जेई ने बुधवार को थाने में आवेदन दिया. जिसके आलोक में थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने करवाई प्रारंभ कर दी है. उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया है. इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद थाने में तुरंत आवेदन नहीं देने पर अब बिजली विभाग के अधिकारियों पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. कनीय अभियंता नंदकिशोर कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया है कि रसलपुर के गैता टोला में सड़क के उत्तर तरफ से खेत में कृषि कार्य के लिए लगाएं गये 11 पोल से एचटी तार लगभग चार सौ मीटर एवं आठ पोल पर से एलटी केवल लगभग तीन सौ मीटर तक चोरों ने चोरी कर ली है. इस चोरी की घटना से एनबीपीडीसीएल को लगभग एक लाख दो हजार आठ सौ अरतालीस रुपये का चुना लगा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें