13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की बेटी ने देश का नाम किया रौशन, गोल्ड और ब्रांउज जीत कर लौटी पटना

पटना की 16 वर्षीय अंशु ने फिलिपींस में भारत का मान बढ़ाया है. फिलिपींस में अर्निश विश्वस्तरीय चैम्पीयन्शिप में पटना की अंशू ने जीता गोल्ड व ब्रांज मेडल. पटना में अंशु का भव्य स्वागत किया गया.

World Earnish Championship : पटना की 16 वर्षीय अंशु ने फिलिपींस में भारत का मान बढ़ाया है. फिलिपींस में अर्निश विश्वस्तरीय चैम्पीयन्शिप में पटना की अंशू ने जीता गोल्ड व ब्रांज मेडल. पटना में अंशु का भव्य स्वागत किया गया.

राज्यपाल ने प्रतियोगिता से पहले आर्थिक मदद की थी

अंशु ने बताया  कुछ दिन पहले तक उसके पास इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पैसे तक नहीं थे. राज्यपाल ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और उसे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मदद की. अंशु ने  राज्यपाल व राज्य से जो वादा किया था उसे पूरा किया बता दें कि अंशु ने  स्वर्ण पदक के साथ रजत भी जीता है. इस प्रतियोगित में अंशु ने 48 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ कर भारत के लिया गोल्ड जीता।

ये भी पढ़े : जहानाबाद में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों कि मौत

पहले भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं

फिलीपींस में संपन्न हुए 17 वें अर्निश विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में बिहार की अंशु का चयन हुआ था. यह प्रतियागिता 22 से 28 जुलाई तक आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के साथ बिहार की अंशु भी शामिल रही. अंशु ने इससे पहले कोलकाता में 2019 में कराटे में स्वर्ण पदक, 2020 में जापान में कराटे में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. 2023 में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंशु ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. 2024 में नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गटका चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें