21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की होगी जांच, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

Bihar News बिहार में 12736 निजी कोचिंग संस्थान हैं. ये आंकड़े कक्षा छह से लेकर सभी तरह की प्रतियोगी स्पर्धाओं की तैयारी कराने वाली काेचिंग सेंटरों के हैं.

Bihar News नयी दिल्ली की घटना के बाद राज्य में संचालित करीब 12736 निजी कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा के मानकों की जांच होगी. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को नये सिरे से सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिये हैं. राज्य के कोचिंग संस्थानों में करीब 10 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की गहन जांच के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.


शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जांच में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार सजग और गंभीर है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने यह आदेश दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से सिविल सेवा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद जारी किये हैं.

इस संदर्भ में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण और विनियमन) नियमावली के तहत नियमों में भी सुधार किया जा रहा है. एसीएस सिद्धार्थ ने बुधवार को कहा कि राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में कोचिंग संस्थानों द्वारा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा.

मौजूदा मानदंडों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिये गये. कोचिंग संस्थानों को निर्धारित मानकों के अनुसार विद्यार्थियों को सुविधाएं प्रदान करनी होंगी. एसीएस डा सिद्धार्थ ने यह भी बताया है कि बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण और विनियमन) अधिनियम, 2010 की प्रासंगिक धाराओं के तहत शक्तियों का उपयोग कर नये दिशा-निर्देश तैयार करेंगे.

बिहार में हैं 12736 कोचिंग संस्थान
बिहार में 12736 निजी कोचिंग संस्थान हैं. ये आंकड़े कक्षा छह से लेकर सभी तरह की प्रतियोगी स्पर्धाओं की तैयारी कराने वाली काेचिंग सेंटरों के हैं. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 1017 कोचिंग इंस्टीट्यूट पटना जिले में हैं. इनमें डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं. सबसे कम 40 कोचिंग इंस्टीट्यूट जहानाबाद में हैं, जहां 6115 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं.

दरअसल, कोचिंग इंस्टीट्यूट का पंजीयन करा कर बच्चों की जानकारी साझा करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गयी थी. विभाग की तरफ से कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को नियमित और आचार संहिता के दायरे में लाने के लिए एक नियमावली प्रस्तावित की गयी है.

रिपोर्ट के मुताबिक अरवल और मुंगेर में 90-90, जहानाबाद में 40 और शिवहर में 92 कोचिंग संस्थान हैं. बिहार कोचिंग के बड़े बाजार में तब्दील हो चुका है. जानकारी के मुताबिक बिहार में निजी कोचिंग का अनुमानित सालाना बाजार करीब 14,000 से 15,000 करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें