इचाक.
केएन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र चौधरी व संचालन शिक्षक अखलेश पाठक ने किया. इस दौरान पर्यवेक्षक सह सीआरपी संतोष कुमार के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष ईश्वर दयाल हेमरोम, उपाध्यक्ष रेखा देवी, सदस्य ज्ञानेश्वर दास, मकसूद आलम, विष्णु दास, लतीफ शाह, ताहिर अंसारी, रूबी देवी, ज्योति देवी, रबिता देवी, आरती देवी, रहना प्रवीण को बनाया गया. गोष्ठी में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एसएमसी के सदस्यों व अभिभावकों के बीच खेल का आयोजन किया गया. मौके पर अभिषेक कुमार, पन्नू राम, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, मृत्युंजय कुमार, श्याम शंकर प्रसाद मिश्रा, कुमारी स्वपना, मटिल्डा मरांडी, देशो तिग्गा, उमा भारती तिर्की, ज्ञानी नाथ विदिया, कृष्ण कुमार, बिनोद कुमार, आस्तिक नीलम, हर्ष कुमार, विकास कुमार भदानी, मुकेश कुमार राय, शंभू नाथ यादव, संतोष कुमार यादव, यास्मीन परवीन, किरण कुमारी, हीनानाज़, शगुफ्ता प्रवीण, संजू कुमारी, निशांत कुमार, गौरव राज, राजीव रंजन समेत कई अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है