10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के अंचल कार्यालयों में बिचौलियागिरी हावी : जयराम

चुरचू के बरगइयां क्षेत्र कारूखाप हाई स्कूल मैदान में बुधवार को मांडू विधानसभा बदलाव संकल्प सभा हुई.

बरगइयां के कारूखाप हाई स्कूल मैदान में जेबीकेएसएस की मांडू विस बदलाव संकल्प सभा प्रतिनिधि, चरही चुरचू के बरगइयां क्षेत्र कारूखाप हाई स्कूल मैदान में बुधवार को मांडू विधानसभा बदलाव संकल्प सभा हुई. मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो थे. इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र में सीसीएल की कई कोलियरियां हैं, जहां बाहरी लोगों का कब्जा है. इन कोलियरियों में जिन रैयतों की जमीन गयी है उन्हें सही मुआवजा नहीं मिला न ही रोजगार मिला. चुरचू के पूर्व अंचलाधिकारी शशि भूषण सिंह चरही क्षेत्र के सभी जीएम भूमि लैंड भू-माफियाओं के साथ मिलकर जमीन को बेच दिया. जिन किसानों की जमीन थी उनका रसीद आज तक नहीं कटा. किसानों की रसीद नहीं कटने पर एक-दो किसान हार्टअटैक से मर गये. झारखंड के अंचल कार्यालयों में बिचौलियागिरी हावी है. जयराम ने कहा कि भारत माला एक्सप्रेसवे में जिन किसानों की जमीन जा रही है उन्हें सस्ते दर पर लिया जा रहा है. जबकि इसी जमीन से किसानों को सालभर खेती होती थी. प्रखंड मुख्यालयों में विद्यार्थियों का जाति, आय, आवासीय समय पर नहीं बन रहा है, उसमें भी पैसे लिया जाता है. इस सरकार के कार्यकाल में प्रखंड मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालयों में बिचौलिया हावी है. कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर जेबीकेएसएस की सरकार बनी तो सबसे पहले बिचौलियागिरी बंद होगी. किसानों, विद्यार्थियों व अन्य काम समय पर होगा. सभा को केंद्रीय उपाध्यक्ष संजय मेहता, फरजान खान, सानिया प्रवीण, अभिषेक कुमार महतो, संजय महतो, दीपक गुप्ता, जिलाध्यक्ष सरयू साव, उपाध्यक्ष दशरथ महतो, सुरेश महतो, ने संबोधित किया. मौके पर कपिलदेव महतो, पंकज महतो, माही पटेल, कूलदीप महतो, युगल किशोर महतो, अजय महतो, गंगा प्रसाद महतो, एस कुमार महतो, दिनेश्वर महतो, बिरजू ठाकुर, सनोज महतो, अनिल कुमार सिंह, बसंत कुमार टुंडवार, ललिता देवी, प्रदीप कुमार पटेल, शिव कुमार महतो, लालचंद महतो, मोहन महतो, रीतलाल महतो, भोला महतो, सकलदीप महतो, डालचंद महतो, सफीक अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें