वरीय संवाददाता, देवघर.
झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के आह्वान पर जिला इकाई के सदस्यों ने कोषागार कार्यालय के समीप एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलकर मांगपत्र भी सौंपा. लिपिक मोर्चा की प्रमुख मांगें झारखंड राज्य के सभी लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे- 2400 रुपये किया जाया और झारखंड राज्य के सभी विभागों के लिपिकों का एक समान सेवा शर्त व प्रोन्नति नियमावली लागू की जाये. इसके बाद भी अगर इनलोगों की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो पांच व छह अगस्त को झारखंड राज्य के सभी मुफस्सिल लिपिक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शित करेंगे. इसके बावजूद भी इनलोगों के मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो 12 अगस्त से झारखंड राज्य के सभी मुफस्सिल लिपिक अनिश्चित हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. धरना कार्यक्रम में मोर्चा के प्रमंडलीय सचिव डीइओ कार्यालय के लिपिक संतोष कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कुमार राय, कुमोद कुमार रंजन, जिला संयोजक प्रकाश कुमार, कुमार गौरव, संजीव कुमार मंडल, निर्मल कुमार नीरज, स्मिता कुमारी, खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी, राखी कुमारी, नीलम कुमारी के अलावे काफी संख्या में कई विभागों के लिपिक शामिल रहे.———————————————————————-झारखण्ड राज्य के सभी लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे- 2400 रुपये करने और राज्य के सभी विभागों के लिपिकों का एक समान सेवा शर्त व प्रोन्नति नियमावली लागू करने की मांगमांगों पर विचार नहीं होने पर पांच व छह अगस्त को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन व 12 अगस्त से जायेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है