जमशेदपुर :
1971 के युद्धवीर व भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त नायब सूबेदार विश्वनाथ पांडे (80) का मंगलवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में बुधवार को सैनिक सम्मान के साथ भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा घाट में अंतिम संस्कार किया गया. टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह से पार्थिव शरीर को आवास लाया गया. रीति-रिवाज के साथ अंतिम यात्रा खड़ंगाझाड़ मार्केट से होते हुए नीलडीह, गोलमुरी, एग्रिको से भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंची. टेल्को, गोलमुरी व सीतारामडेरा के पीसीआर वाहन ने यात्रा की अगुवाई की. स्थानीय यूनिट 220 फील्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि के रूप में सूबेदार फतेह बहादुर ने रीथ चढ़ाया. राज्य सैनिक निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार, जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह के प्रतिनिधि के रूप में क्रमशः पेटी ऑफिसर सुशील कुमार सिंह, वरुण कुमार, वारंट ऑफिसर बुद्ध बहादुर, सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव, हवलदार शिव कुमार, हवलदार प्रकाश लाल, सार्जेंट जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से रीथ चढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है