26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडलकारा में 32 महिला बंदियों के लिये बनेगा नया भवन

बिहार विधान परिषद के कारा सुधार समिति संयोजक सौरभ कुमार ने मंडल कारा बेतिया का औचक निरीक्षण किया.

बेतिया. बिहार विधान परिषद के कारा सुधार समिति संयोजक सौरभ कुमार ने मंडल कारा बेतिया का औचक निरीक्षण किया. मंडल कारा बेतिया के सभी वार्डों में बंदियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा और जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. समिति संयोजक श्री सौरभ ने मंडल कारा में रह रहे बंदियों की वास्तविक स्थिति, जेल प्रशासन द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और महिला बंदियों के लिए नए भवन का निर्माण के साथ साथ महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए बाल पालनहार गृह और सभी वार्ड के लिए आरओ शुद्ध पेयजल की स्थापना के लिए दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एक-एक वार्ड का निरीक्षण कर बंदियों की वास्तविक स्थिति, जेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट डाटा रखने का निर्देश दिया. इस क्रम में जेल परिसर में साफ सफाई, रख-रखाव, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाओं सहित रसोई घर, शौचालय आदि अन्य सभी चीजों का निरीक्षण कर उन्हें ठीक ठाक स्थिति में रखने को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार भोजन, स्वच्छ पेयजल सहित अन्य सुविधाए मुहैया कराने निर्देश दिए गए. इस दौरान समिति संयोजक के साथ जेल अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कनीय अभियंता पीएचईडी मौजूद रहे. संयोजक ने सारे नेकेट बिजली के तार बदलने और महिला डॉक्टर पदस्थापन तथा नगर आयुक्त को इंटरनल वाटर ड्रेनेज को अभी जल्द से जल्द कच्ची नाली द्वारा बाहर करने का निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें