वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उद्योग विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बाबत समाहरणालय में डीएम की अध्यक्षता में मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया. इसमें अलग-अलग योजनाओं को मिलाकर 4 करोड़ 96 लाख का ऋण 63 लाभुकों को स्वीकृत किया गया. वहीं 11 लाभुकों के बीच करीब 93 लाख का ऋण बांटा गया.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी ) में 42 लाभुकों को 3.19 करोड़ लाख ऋण स्वीकृत हुआ. वहीं इसी योजना में 77 लाभुकों को 73.30 लाख ऋण बंटा. इसी तरह प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ ) योजना में 21 लाभुकों को 1 करोड़ 73 लाख लाख ऋण स्वीकृत, 4 लाभुकों को 20.68 लाख वितरित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है