19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा लेने के बाद डायरी में करता था रिसीविंग, घर पर जाकर लेता था रुपये

डाकपाल व सहायक डाकपाल के किये गबन मामले में सामने आयी कई बातें, ग्रामीणों ने कहा, पूरे पंचायत के लोगों को ठगा

जमुई. जिला मुख्यालय के सोनपै पोस्ट ऑफिस के डाकपाल और सहायक डाकपाल के द्वारा ग्रामीणों के खाते से राशि गबन के मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी है. इस पूरे मामले में ग्रामीणों की डायरी कई राज उगल सकती है. पोस्ट ऑफिस कर्मी राजेंद्र यादव पर ग्रामीणों ने रुपया गबन करने का आरोप लगाया है. बताते चलें कि सदर थाना क्षेत्र के सोनपै पर गांव स्थित पोस्ट ऑफिस कर्मी राजेंद्र यादव पर गांव के ही एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों ने राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों ने बताया कि पोस्ट आफिस कर्मी राजेंद्र यादव जब से गांव स्थित पोस्ट आफिस में आया, वह ग्रामीणों के साथ घरेलू संबंध बनाकर रहा करता था. अक्सर लोगों के घर आना-जाना होता था और इसी कारण लोग उस पर भरोसा करने लगे थे. ग्रामीणों ने बताया कि जब भी किसी योजना में पैसे जमा करना होता था तो लोग पोस्ट ऑफिस नहीं जाते थे उसे घर पर बुलाकर ही पैसा दे देते थे. इसके बदले में वह डायरी में उन पैसों की लिखा-पढ़ी करता था और पैसे लेने वालों के समक्ष ही डायरी में अपना दस्तखत भी करता था. पैसा लेने के बाद वह दिखाता था कि एकाउंट में जमा कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसमें और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं, जो उसका साथ दे रहे थे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. वहीं पोस्ट ऑफिस के कर्मी के द्वारा गबन के इस मामले ने सनसनी मच गयी है.

डाकपाल व सहायक डाकपाल ने मिली भगत कर दो सौ से अधिक खाते से की राशि की हेरफेर, एक गिरफ्तार

जमुई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि इस मामले को लेकर झाझा डाक निरीक्षक ने एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि सोनपै गांव स्थित डाकघर के डाकपाल और सहायक डाकपाल ने मिली भगत करके 200 से अधिक खातों से जमा राशि को डाकघर में जमा नहीं किया और राशि का गबन कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए 200 से अधिक बैंक पासबुक को सीज किया है. अभी उन बैंक खातों का सत्यापन कर रहे हैं कि इन खातों से कितनी राशि का गबन किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि डाकपाल के द्वारा कुल कितनी राशि का गबन किया गया है. इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. सभी खातों की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक अभियुक्त राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें