बागमती तटबंध की उत्तरी उपाधारा पर बना चचरी पुल बहा दर्जनभर विस्थापित गांव के बाढ़ पीड़ित फिर दहशत में आये औराई. बागमती नदी के जलस्तर में बुधवार की सुबह से धीमी गति से वृद्धि जारी रही़ हालांकि दोपहर बाद से जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी गयी़ नदी का जलस्तर बढ़ने से एक दर्जन विस्थापित गांवों के सैकड़ों पीड़ित परिवार एक बार फिर से दहशत में आ गये हैं. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से बभनगामा पश्चिमी गांव को जाने वाले बागमती तटबंध की उत्तरी उपधारा पर बना चचरी पुल बह गया है, इससे पूर्व भी यह चचरी पुल इस वर्ष छह बार बह चुका है़ हर बार फिर से लोग इसकी मरम्मत करते हैं. जलस्तर घटने के साथ चचरी पुल को सीधा कर लेते हैं, ताकि आसानी से आवाजाही हो सके़ तत्काल नाव का परिचालन आरंभ कर दिया गया है. बागमती तटबंध से विस्थापित गांव बभनगामा पश्चिम, चैनपुर, हरणी के चंवर में पानी प्रवेश कर रहा है़ खबर लिखे जाने तक किसी गांव में पानी नहीं पहुंचा है, जलस्तर में वृद्धि जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है