बनगांव. उत्तर 24 परगना की बनगांव नगरपालिका की ओर से बुधवार को 16 नंबर वार्ड के बसाकपाड़ा इलाके में एक अवैध निर्माण तोड़ा गया. साथ ही एक निर्माणाधीन कार्य को अवैध होने के कारण बंद करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि वार्ड 16 में मोहन सरकार नामक व्यक्ति ने बिना अनुमति के जलाशय का कुछ हिस्सा पाट कर अवैध निर्माण किया था. इसे लेकर लोगों से मिली शिकायत के बाद पहले ही उन्हें सतर्क कर तोड़ने को कहा गया था लेकिन नहीं तोड़ने पर बुधवार को नगरपालिका ने इसे तोड़ दिया. साथ ही एक अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया. इधर, मोहन सरकार ने दावा किया है कि इलाके में और भी कई मकान अवैध हैं, जो जलाशय पाट कर बने हैं, उन्हें भी तोड़ दिया जाना चाहिये. गैंजेज जूट मिल के परिसर के व्यवसायी आज बंद रखेंगे दुकानें हुगली. गुरुवार को बांसबेड़िया गैंजेज जूट मिल परिसर के व्यवसायी हड़ताल करेंगे. इसके लिए माइकिंग भी की गयी. कहा गया है कि एक अगस्त को किराना, कपड़ा, सब्जी सहित अन्य दुकानें बंद रहेंगी. केवल दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी. गौरतलब है कि गैंगेज जूट मिल की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए पोस्टर लगाये गये हैं, जिसमें 31 जुलाई तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर उसे तोड़ देने की बात कही गयी है. बुधवार को इसकी मियाद खत्म हो जाने बाद दुकानदारों ने गुरुवार को बंद रखने का आह्वान किया है. मामले में मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर एके श्रीवास्तव ने कहा कि ड्रेन पर घरों के निर्माण के कारण निकासी समस्या होती है. जब निकासी की समस्या उत्पन्न होती है, तो मरम्मत करवाना चुनौती बन जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है