कोलकाता. ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये स्पेशल ट्रेनें 02768 सांतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ और 02906 शालीमार-ओखा हैं. 02768 सांतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ वन-वे स्पेशल, एक अगस्त को सांतरागाछी से रात 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी. यह खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में रुकेगी. वहीं, 02906 शालीमार-ओखा वन वे स्पेशल एक अगस्त को शालीमार से सुबह पांच बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह चार बजे ओखा पहुंचेगी. यह ट्रेन सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है