12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर में जाम से घंटों लोग रहे परेशान

बेतरतीब परिचालन व सड़कों का संक्रमण है मुख्य कारण

आरा.

नगर में महाजाम से नगरवासी काफी परेशान रहे. शिवगंज चौक से लेकर जेल रोड, बड़ी मठिया, करमन टोला, महावीर टोला में जाम से कराहते रहे एवं त्राहिमाम करते रहे. स्थिति ऐसी थी कि पुलिस की गाड़ी भी जाम में फंसकर सायरन बजाते रह गयी, पर जाम से निकल नहीं पायी. एक तरफ सरकार व प्रशासन द्वारा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. इसके तहत पूर्वी गुमटी के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है, ताकि जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके. इसके बावजूद जाम की समस्या नगरवासियों का पीछा नहीं छोड़ रही है. प्रतिदिन कहीं ना कहीं सड़कों पर जाम की भयंकर स्थिति बन रही है. जाम में फंसकर घंटों समय की बर्बादी होती है.

लगभग दो घंटे तक लगा रहा जाम :

शिवगंज चौक से लेकर जेल रोड, बड़ी मठिया, करमन टोला, महावीर टोला में लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. एंबुलेंस, रसोई गैस सिलिंडर की गाड़ी सहित स्कूल बसें भी फंसी हुई थीं.

पतली सड़कों पर अधिक संख्या में वाहनों के चलते होता है जाम : नगर की सैकड़ों वर्ष पुरानी पतली सड़कें दर्जनों गुना बढ़ गए वाहनों का बोझ नहीं उठा पा रही हैं. वहीं जिले की कई सड़कें भी इसी स्थिति में हैं. नगर को छोड़कर पटना, बक्सर, सासाराम, भभुआ, छपरा, जहानाबाद, औरंगाबाद आदि जगहों पर जानेवाली गाड़ियों के लिए बाईपास नहीं होने के कारण जाम की स्थिति में और भी समस्या पैदा करती हैं.

बेतरतीब परिचालन से जाम हो रही है सड़कें :

नगर में बाइक चालकों द्वारा बेतरतीब परिचालन से सड़कें प्राय जाम हो रही हैं. लेनिंग व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा है. बाइक चालक कहीं भी बाइक को जाम के बीच में ले जाते हैं. सभी को जाने की जल्दी बाजी होती है. इस कारण लेनिंग व्यवस्था का पालन नहीं किया जाता है. इससे सड़कें जाम हो जाती हैं. इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें