11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों के अंदर लंबित कार्यों का करें निबटारा

जनप्रतिनिधियों की सुनी गयी समस्याएं

दाउदनगर. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पहले पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं पर जनप्रतिनिधियों का फीडबैक लिया गया है. डीएम ने बताया कि बैठक के दौरान यह जानने का प्रयास किया गया है कि कौन सा कार्य लंबित है और क्या समस्याएं आ रही हैं. जनप्रतिनिधियों ने अपना फीडबैक दिया है. कुछ शिकायतें की गई है. उनके शिकायतों का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि विकास का कोई कार्य बाधित न हो. पदाधिकारियों को भी अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या है तो वे बता सकें. बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. डीएम द्वारा लंबित कार्यों का 15 दिनों के अंदर निबटारा करने का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. मौके पर एसडीओ मनोज कुमार, डीसीएलआर दीपशिखा, बीडीओ जफर इमाम आदि मौजूद थे. जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी की उपस्थिति में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों ने डीएम को समस्याओं से अवगत कराया. जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव व प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार बताया कि उन लोगों द्वारा कहा गया है कि पंचायत समिति और जिला परिषद का फंड रहते हुए भी विकास कार्य प्रभावित है. पदाधिकारी का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. पहले से जिन कामों को कराया गया है, उनका भुगतान भी लंबित है. मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, राजू कुमार, मुखिया राजकुमार राम, वीरेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, शशिभूषण सिंह आदि कहा कि मनरेगा में डेढ़-दो वर्षों से भुगतान नहीं हो पा रहा है. मनरेगा से पीसीसी कार्य नहीं कराया जा रहा है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने में काफी विलंब हो रहा है. इसके अलावा अन्य समस्याओं से पंचायती राज जनप्रतिनिधियों द्वारा डीएम को अवगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें