11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक के छात्रों ने अंतिम दिन स्वच्छ भारत और एथिक्स एंड कल्चर की दी परीक्षा, आज से प्रैक्टिकल होगा शुरू

स्नातक सत्र 2023-27 के फर्स्ट सेमेस्टर के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन सभी संकाय के छात्रों के लिए वैल्यू ऐडेड कोर्स की परीक्षा हुई.

गोपालगंज. स्नातक सत्र 2023-27 के फर्स्ट सेमेस्टर के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन सभी संकाय के छात्रों के लिए वैल्यू ऐडेड कोर्स की परीक्षा हुई. वैल्यू ऐडेड कोर्स में दो विषय थे, जिसमें स्वच्छ भारत तथा एथिक्स एंड कल्चर शामिल था. छात्रों को इच्छानुसार किसी एक विषय का चयन करना था. पूर्व में चयन किये गये विषय की परीक्षा छात्रों ने दी. 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने स्वच्छ भारत का ही चयन किया था. छात्रों को इसकी परीक्षा भी काफी आसान लगी. विषय से 35 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गये थे. प्रत्येक प्रश्न के लिए दो- दो अंक निर्धारित थे. सभी प्रश्न स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं से जुड़े थे. अंतिम दिन की परीक्षा में दोनों ही पालियों के छात्र काफी खुश नजर आये. शहर के महेंद्र महिला से दूसरी पाली में परीक्षा देकर निकली रजनी, प्रीति, श्रुति, सान्या, सांचल आदि छात्राओं ने बताया कि एइसी, एसइसी तथा वीएसी में केवल बहुवैकल्पिक प्रश्न मिलने से परीक्षा काफी आसान लगी. अंतिम दिन की परीक्षा काफी बेहतर रही. अब रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि परीक्षा के अंतिम दिन भी केंद्र प्रशासन ने सख्ती बरती. हालांकि आसान विषय होने के कारण परीक्षार्थी टेंशन में नहीं थे. किसी भी केंद्र से कोई निष्कासन नहीं हुआ. कमला राय कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा में आवंटित 708 परीक्षार्थियों में से 693 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 15 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 957 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 945 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 12 अनुपस्थित रहे. महेंद्र महिला कॉलेज में पहली पाली में 741 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 732 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा नौ अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 791 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 770 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 20 अनुपस्थित रहे. जेपीयू ने प्रैक्टिकल की परीक्षा के जिले में चार सेंटर बनाये हैं, जहां गुरुवार से प्रैक्टिकल की परीक्षा शुरू हो जायेगी. सैद्धांतिक परीक्षा के लिए जिले में तीन सेंटर बने थे, जिसमें शहर के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा हथुआ का गोपेश्वर कॉलेज शामिल थे. इन तीनों कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षा का सेंटर होगा. भाेरे के बीपीएस कॉलेज को अतिरिक्त सेंटर बनाया गया है, जहां उसी काॅलेज के छात्र प्रैक्टिकल की परीक्षा देंगे. होम साइंस के प्रैैक्टिकल के लिए एकमात्र महेंद्र महिला कॉलेज को सेंटर बनाया गया है, जहां जिले के सभी कॉलेजों के होमसाइंस वाले छात्र परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें