17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो टाउनशिप में घरों व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को पाइपलाइन से होगी गैस की आपूर्ति

बीएसएल व इंडियन ऑयल के बीच हुआ एमओयू, पीएनजी कनेक्शन व वाहनों के लिए सीएनजी आउटलेट की सुविधा के विस्तार में आयेगी तेजी, सुरक्षित, किफायती, इको-फ्रेंडली और क्लीन फ्यूल, कार्बन फुटप्रिंट कम करने में भी मदद मिलेगी

बोकारो. बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ताओं को पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति करेगा. सिटी गैस पाइप लाइन लेइंग के लिए बुधवार को बीएसएल और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (एचआर, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, सीजीएम (नगर प्रशासन) कुन्दन कुमार, सीजीएम (टेक्निकल) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एके सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) एन सिद्दीकी उपस्थित थे. इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की ओर से अधिशासी निदेशक (सीजीडी) संजय कुमार झा, सीजीएम (सीजीडी) शैलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सीजीडी) चिन्मय गुहा बिस्वास व अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे.

पीएनजी/सीएनजी हाई कैलोरिफिक वैल्यू का होने के साथ ही सुरक्षित

: उल्लेखनीय है कि अगस्त 2020 में ही बीएसएल की ओर से इंडियन ऑयल को बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीडीजी) पाइपलाइन लेइंग व लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित इससे जुड़े तकनीकी सुविधाओं के इंस्टालेशन के लिए वर्किंग परमिशन प्रदान कर दिया गया. एमओयू होने से अब बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी कनेक्शन व वाहनों के लिए सीएनजी आउटलेट की सुविधा के विस्तार में और तेजी आयेगी. पीएनजी/सीएनजी हाई कैलोरिफिक वैल्यू का होने के साथ ही सुरक्षित, किफायती, इको-फ्रेंडली और क्लीन फ्यूल होती है, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम करने में भी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें