बेरमो. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय बुधवार को सीसीएल मुख्यालय में नये सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से मिले. कहा कि बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया की विभिन्न कोलियरियों के लोकल सेल में कोयला का आवंटन कम या बंद कर दिया गया है. इसके कारण हजारों ट्रक खड़े हैं. डीओ धारक, ट्रक ऑनर व हजारों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. दो दिन पूर्व इसको लेकर बीएंडके की एकेके व कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े लोगों ने आंदोलन भी किया है. कोयला का ऑफर बढ़ाया जाये. इसके अलावा उन्होंने कंपनी द्वारा जारी क्वार्टरों को खाली कराने के निर्देश को वापस लेने की मांग की. कहा कि इस मुद्दे पर कोयला मंत्री से बात हुई है. जिन क्वार्टरों को खाली कराने की बात कही जा रही है, उसमें 80 प्रतिशत सर्वे ऑफ हैं. लोग खुद मरम्मत करा कर ऐसे क्वार्टरों में रह रहे हैं. अभी बरसात के मौसम में इस तरह का आदेश देना न्यायोचित नहीं है. उन्होंने सीएमडी से बरसात को देखते हुए गार्बेज व नाली की सफाई युद्धस्तर पर कराने की मांग भी की. डीआरएनडआरडी और बंद पिछरी माइंस को शीघ्र चालू कराने और कई माइंस के विस्तार में आ रही अड़चनों को दूर करने व विस्थापितों के लंबित मुद्दों का निराकरण कराने की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है