26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो के तीनों एरिया के 21 सीसीएल कर्मी सेवानिवृत्त

बेरमो के तीनों एरिया के 21 सीसीएल कर्मी सेवानिवृत्त

कथारा/फुसरो.

कथारा क्षेत्र के 15, ढोरी क्षेत्र के चार और बीएंडके क्षेत्र के दो सीसीएल कर्मी बुधवार को सेवानिवृत्त हुए. तीनों एरिया में प्रबंधन की ओर से समारोह आयोजित कर इन्हें विदाई दी गयी. कथारा जीएम कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित समारोह में जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार व एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार में श्रीफल, सेवानिवृत्ति अवधि प्रमाण पत्र, डिनर सेट, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड दिया.

सेवानिवृत्त कर्मियों में रीजनल स्टोर के सुरक्षा निरीक्षक भगवती प्रसाद मंडल, कथारा कोलियरी के सीनियर स्टोर कीपर रवि कुमार सिंह, कथारा वाशरी के फोरमैन मो जाहिद हुसैन, इलेक्ट्रिशियन कार्तिक महतो, ऑपरेटर तोता गोप, सफाई कर्मी पार्वती देवी, जारंगडीह के डंपर ऑपरेटर बनवारी महतो, स्वांग वाशरी के प्रधान सुरक्षा प्रहरी भीम राम, स्वांग कोलियरी के ड्राइवर निर्मल महतो, गोविंदपुर कोलियरी यूजी के ड्रिलर बासुदेव महतो, जमुना महतो, जानकी महतो, पूरण महतो, सुदर्शन महतो, क्षेत्रीय वित्त विभाग के चीफ कैशियर रतिलाल महतो शामिल हैं.

जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करें. सामाजिक आदि कार्यों में व्यस्त रहे. अपने को कंपनी से अलग न समझे. आवश्यकता पड़ने पर स्वयं कार्यालय आकर मिले. मौके पर एसीसी सदस्य एजेकेएसएस के सचिन कुमार, सीसीएल सीकेएस के राजू स्वामी, जमसं के कामोद प्रसाद, सीएमयू के पीके जयसवाल, आरकेएमयू के अनूप कुमार सवाई, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, एचएमकेयू के शमसुल हक, एटक के खुबाली मंडल, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल सहित अजय यादव, वसंत घांसी, देवकी देवी, कुसुमा देवी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

ढोरी क्षेत्र के जीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त जीएम यूनिट के वरीय लिपिक सह बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, जीएम यूनिट की खीरा देवी, एसडीओसीएम परियोजना के दशरथ बाउरी व केंद्रीय अस्पताल ढोरी से सिक्योरिटी गार्ड पूरनचंद्र राम को विदाई दी गयी. जीएम रंजय कुमार सिन्हा तथा श्रमिक प्रतिनिधियों ने इन्हें सम्मानित किया और उपहार भेंट किया. जीएम ने इनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर ढोरी क्षेत्र ने कीर्तिमान स्थापित किया है. मौके पर कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह सहित यूनियन प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, गोवर्धन रविदास, विनय कुमार सिंह, आर उनेश, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता, संत सिंह, ललन मल्लाह आदि मौजूद थे.

बीएंडके जीएम कार्यालय की स्थापना विभाग यूनिट में कार्यरत दया राम और नेवालाल महतो को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. अधिकारियों व सह कर्मियों द्वारा माला पहना कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. एसओपी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों हमेशा कार्यालय के कर्मियों के सुख-दुख में खड़ा रहे हैं. मौके पर कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, राजीव रंजन टुडू, सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा, पुष्पांजलि तिवारी, रवींद्र कुमार सिंह, खिरोधर रजवार, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, शशि कुमार, सुनील कुमार, एस माला कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें