19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जानगर स्टाफ क्लब में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव

आरएसएस बड़ा संगठन, इसका कार्य क्षेत्र जिले के हरेक जगह : प्रमोद

महागामा के ऊर्जा नगर स्टाफ क्लब में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. इस दौरान उपस्थित स्वयंसेवकों व आरएसएस के सभी अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज को नमन कर पुष्प अर्पित किया. मौके पर आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह प्रमोद यादव ने बताया कि आरएसएस इतना बड़ा संगठन है कि इसका कार्य क्षेत्र सभी जिले के हर एक मंडल पंचायत व गांव स्तर तक फैला हुआ है. इसलिए सभी जगह गुरु पूर्णिमा उत्सव हो सके और सभी स्वयंसेवक अपना समर्पण गुरु स्वरूप भगवा ध्वज के सामने कर सके इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यह गुरु पूर्णिमा उत्सव को 10 दिनों तक मनाती है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ के सह प्रांत कार्यवाह प्रमोद यादव ने गुरु पूर्णिमा उत्सव का महत्व समझाते हुए बताया कि हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भगवा ध्वज को गुरु मानते हैं. यह संपूर्ण इतिहास का प्रतिनिधि है संपूर्ण महात्माओं की भावनाओं का निचोड़ है. इसलिए भगवा ध्वज की आराधना करते समय हम अपने महात्माओं की साधना आराधना करते हैं. उनकी पूजा करते हैं और उनके आदर्श को स्वीकारते हैं. इसलिए परम पूजनीय डॉक्टर हेडगेवार जी ने एक निराकार आदर्श को साकार करके अपने सामने भगवा ध्वज को गुरु के नाते रखा है. भारत राष्ट्र का लक्ष्य निरंतर है और राष्ट्र के प्रतीक यानी भगवा ध्वज का लक्ष्य भी चिरंतन है. इस मौके पर आरएसएस, बीजेपी, बीएमएस, अभाविप, स्वदेशी जागरण मंच, विद्या भारती, संस्कार भारती और जनता मजदूर संघ आदि संगठन के कार्यकर्ता पूजन उत्सव में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें