22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल इंजन सरकार में भी विमान सेवा बदहाल, राउरकेला-भुवनेश्वर फ्लाइट रही रद्द

ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद उम्मीद जगी थी कि राउरकेला एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास होगा. लेकिन अभी भी राउरकेला से विमान सेवा का हाल बेहाल है.

राउरकेला. ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद उम्मीद जगी थी कि अब राउरकेला एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास होगा. लेकिन इसके बाद भी राउरकेला से विमान सेवा का हाल बेहाल है. यह आलम तब है, जबकि इस जिले के सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं. वहीं राउरकेला एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए जहां तक का एरिया चाहिए, वहां का एरिया रघुनाथपाली विधानसभा मंडली के अंतर्गत आता है. जहां भाजपा के टिकट पर दुर्गाचरण तांती जीतकर विधायक बने हैं. इसके अलावा जिले के दूसरे भाजपा नेता व तलसरा विधायक भवानीशंकर भोई ओडिशा विधानसभा में उपाध्यक्ष बने हैं. जिससे देश की राजधानी दिल्ली से लेकर सूबे की राजधानी भुवनेश्वर तक सुंदरगढ़ जिले की राजनीतिक ताकत का विस्तार हो चुका है. इसके बाद भी यदि राउरकेला एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है, तो यह चिंता का विषय है.

फ्लाइट कैंसल होने से 64 यात्री रहे परेशान

राउरकेला एयरपोर्ट से कभी मौसम खराब होने, कभी विमान सेवा प्रदाता कंपनी की मनमानी, तो कभी कंपनी के विमान में तकनीकी खराबी से फ्लाइट कैंसिल होने का लंबा इतिहास रहा है. बुधवार काे फ्लाइट कैंसिल होने का यह इतिहास फिर दोहराया गया. जिसमें राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए एलायंस एयर की फ्लाइट कैंसिल हो गयी. जिससे राउरकेला के 64 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस कंपनी की फ्लाइट का कोलकाता से भुवनेश्वर, भुवनेश्वर से राउरकेला, राउरकेला से भुवनेश्वर, भुवनेश्वर से झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर तथा भुवनेश्वर से कोलकाता का शेड्यूल था. जिसमें राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए बुधवार को दोपहर 2:40 बजे इस फ्लाइट का शेड्यूल था. लेकिन यह कोलकाता से भुवनेश्वर के लिए रवाना होने के कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के कारण यह फ्लाइट वापस कोलकाता लौट गयी. इसे लेकर कंपनी के एमडी मिस्टर सूद ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी है. साथ ही उनका कहना था कि कंपनी के पास अतिरिक्त विमान न होने के कारण राउरकेला से भुवनेश्वर की फ्लाइट भी कैंसिल करनी पड़ी है.

एएआइ को मिले राउरकेला एयरपोर्ट का मालिकाना हक

सचेतन नागरिक मंच के अध्यक्ष बिमल बिसी ने कहा कि जब तक राउरकेला एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास नहीं होगा. एएआइ को एयरपोर्ट का पूरा मालिकाना नहीं मिलेगा. यहां पर आइएलएस की स्थापना नहीं होगी तथा अधिक से अधिक विमानन कंपनियों को नियोजित नहीं किया जायेगा. तब तक यह समस्या रहेगी. वर्तमान सूबे में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने से उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान जल्द हो सकेगा तथा राउरकेला से विमान सेवा को बेहतर बनाया जा सकेगा.

राउरकेला एयरपोर्ट के विकास की पहल नहीं होना दुर्भाग्यजनक

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले के सांसद केंद्र में मंत्री हैं तथा यहां से जीते भाजपा के एक विधायक ओडिशा विधानसभा में उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. साथ ही सूबे में भाजपा की डबल इंजन सरकार है. वैसी सूरत में भी यदि राउरकेला एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में कोई पहल नहीं हाे रही है, तो राउरकेला के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें