21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : बिहार में कमजोर मॉनसून बना शक्तिमान, जानें किस सिस्टम से मौसम हुआ मेहरबान

Bihar Weather : पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 'मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, डेहरी, पुरुलिया और सागर तक फैली हुई है.

Bihar Weather : पटना. बिहार में आखिरकार कमजोर मानसून (Bihar Monsoon) मजबूत होकर लोगों को राहत दी है. खासकर किसानों में खुशी हैं. पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी, सुपौल लगभग पूरे उत्तर बिहार में बादलों ने बारिश की सौगात दी है. इन इलाकों में एक तरफ किसान कम बारिश से सुखाड़ को लेकर आशंकित थे, तो दूसरी ओर आम आदमी गर्मी और उमस से परेशान था. किसानों को डर था कि खेतों में लगी धान की फसल बचेगी या नहीं. ऐसे में अचानक बुधवार की रात मॉनसून का शक्तिमान रूप सामने आ गया. वैसे बुधवार की शाम से ही मौसम बदलना शुरू हो गया. पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से पारा तेजी से नीचे आया. गुरुवार की सुबह से ही पटना में जमकर बारिश हो रही है. सुबह आंख खुलते ही पटना के लोगों का सामना बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की तेज बौछार से हुआ.

बिहार में बदल गया मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ‘मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, डेहरी, पुरुलिया और सागर तक फैली हुई है. इसके अलावा झारखंड के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण था, जो अब गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों पर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इन दोनों मौसमी सिस्टम के कारण गुरुवार से अगले 48 घंटों के दौरान राजधानी पटना समेत बिहार के दक्षिण भाग में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा, जबकि उत्तर बिहार के तराई वाले इलाकों में एक दो जगहों पर मध्यम जबकि बाकी उत्तरी बिहार में हल्की वर्षा का अनुमान है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

पेड़-पौधों ने नीचे भूल से भी न लें शरण

मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें. मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे. आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें. बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं. पटना का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयर, वही अन्य जिलों की बात करें तो सीतामढ़ी में सबसे गर्म जिला रहा. पिछले 24 घंटे में यहां का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं गोपालगंज और अरवल का 39.5, मधुबनी में 38.1, सीवान 38, बक्सर 37.9 पूर्वी चंपारण और रोहतास 37.8, औरंगाबाद, 37.7 दरभंगा और नालंदा 37, सारण 36.4, गया 35.9, भागलपुर 35.3 और मुजफ्फरपुर का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें