23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में हाथियों का आतंक, दो ग्रामीणों के घरों को तोड़ा, घर में रखे सामान को भी खा गये

भुक्तभोगियों ने बताया कि इस बरसात के मौसम में कभी भी हाथियों का झुंड गांव में आ जाता है और भारी उत्पात मचाता है. बुधवार की देर रात में यही हुआ.

गोपीकृष्ण, लोहरदगा: लोहरदगा जिला में एक बार हाथियों का आतंक देखने को मिला है. कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढाबे पंचायत अंतर्गत डुमरटोली गांव में हाथियों ने दो लोगों के घरों को धवस्त कर दिया और घर में रखे 16 बोरा गेंहू, चार बोरा चावल, दो बोरा सरसो को खा गया. साथ ही साथ घर में रखे सामानों को भी तहस नहस कर दिया. भुक्तभोगियों का नाम किशोर उरांव और चौठा उरांव है.

20 से 22 की संख्या में अचानक आ धमका हाथियों का झुंड

घटना के संबंध में भुक्तभोगियों ने बताया कि इस बरसात के मौसम में कभी भी हाथियों का झुंड गांव में आ जाता है और भारी उत्पात मचाता है. बुधवार की देर रात में यही हुआ. रात 11 बजे के करीब 20 से 22 के संख्या में कई गांव से गुजरते हुए हाथियों का झुंड दुमरटोली पहुंचा. इसके बाद गांव के रहने वाले किशोर उरांव और चौठा उरांव के घरों पर धावा बोल दिया.

तीन घंटे तक हाथियों ने मचाया तांडव

हाथियों के रौद्र रूप को देखते हुए गांव के लोग इधर उधर भागने लगे. हाथियों ने दो ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को भी खा गये. करीब तीन घंटे हाथियों का झुंड गांव में तांडव मचाता रहा. इसके बाद फिर राहे पहाड़ की ओर निकल गये. घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Also Read: ACB Trap: लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने बिचौलिए को भी दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें