पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2024-28 में स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो एके नाग ने दूसरी मेरिट सह स्पॉट राउंड की सूची जारी कर दी है. इसके तहत दो से पांच अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना है.
इसमें वैसे छात्र जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था, लेकिन किसी त्रुटि के कारण नामांकन से वंचित रह गये हों, वैसे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में सुधार करते हुए स्पॉट राउंड के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे और जिन महाविद्यालयों में सीटें खाली हों, वहा जमा करेंगे.
इस अवधि में नये छात्र भी आवेदन कर ऑफर लेटर को डाउनलोड करते हुए खाली सीटों वाले कॉलेज में पांच अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकेंगे. कॉलेज में ऑफर लेटर जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित है. छह अगस्त को कॉलेज आरक्षण नियम का पालन करते हुए मेधा सूची जारी करेगा. महाविद्यालय की ओर से जारी मेधा सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया छह से आठ अगस्त के बीच होगी.
ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ आवेदन फॉर्म भी करना होगा डाउनलोड
नामांकन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स को ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ-साथ अपना आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करना होगा. स्पॉट एडमिशन में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स को दोनों प्रपत्र महाविद्यालय में जमा करने होंगे. ब्लैंक ऑफर लेटर दो भागों में उपलब्ध रहेगा.
ऊपर वाला भाग छात्रों के लिए होगा और दूसरा भाग छात्र जिस महाविद्यालय में स्पॉट नामांकन लेना चाहते हों, उस महाविद्यालय के लिए रहेगा. महाविद्यालय छात्रों को दूसरे भाग पर आवेदन की प्राप्ति रसीद अवश्य देंगे. स्टूडेंट्स को स्वयं उपस्थित होकर अपने मूल अंकपत्र व प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं करवा लेते हैं, तब तक उनके नामांकन का वैलिडेशन नहीं किया जायेगा.