26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: जापान जाएंगी यूपी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं संध्या और रिया

UP News: जापान के सकूरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बेटियां संध्या और रिया प्रतिभाग करेंगी. ये कार्यक्रम जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी करा रही है.

लखनऊ: यूपी (UP News) के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दो छात्राओं संध्या और रिया को जापान के सकूरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम में प्रतिभाग करने का मौका मिला है. प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिलों की रहने वाली संध्या और रिया विज्ञान के शिक्षकों की देखरेख में जापान जाएंगी. इन छात्राओं को अन्य देशों के बच्चों व विशेषज्ञों के साथ शैक्षिक नवाचार के अनुभवों को साझा करने का मौका मिलेगा.

10 से 16 नवंबर तक होगा कार्यक्रम

जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी सकूरा साइंस हाईस्कूल प्रोग्राम 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में संध्या सरोज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalay) बहरिया प्रयागराज और रिया पटेल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदवा चंद्रिका प्रतापगढ़ की छात्रा हैं. 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच होने वाले सकूरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम में प्रतिभाग करने का इन्हें मौका मिला है. ये ऐसे बच्चों के लिये आयोजित किया जाता है, जो विज्ञान वर्ग में 11वीं व 12वीं के छात्र हों. साथ ही कक्षा 10 के टॉपर हों. इसमें अंग्रेजी बोलने में भी दक्ष होना जरूरी है.

नोबल पुरस्कार विजेताओं से होगी मुलाकात

इस कार्यक्रम में बालिकाओं पर आने वाला खर्च भी जापान उठाएगा. जापान विज्ञान और प्रौद्योगिकी एजेंसी (जेएसटी) इस खर्च को वहन करेगा. छात्राओं को जापान सरकार वीजा भी उपलब्ध कराएगा. सकूरा साइंस हाईस्कूल प्रोग्राम में शामिल होने वाले बच्चों को नोबेल पुरस्कार विजेताओं से भी मिलाया जाता है. प्रमुख वैज्ञानिकों के विशेष विषयों में भागीदारी, प्रमुख जापानी विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों का भ्रमण अनुभवों और ज्ञान बढ़ाएगा. इन्हें जापान के हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा. जिससे इन्हें जापानी संस्कृति का अनुभव भी होगा.

Also Read: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के मौके पर 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर फहरेगा तिरंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें