17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: जिले में 56 योजनाओं को मिली मंजूरी, सात माह बाद भी काम शुरू नहीं

Bhagalpur News: भागलपुर में आम नागरिक की सुविधाओं से जुड़ी 56 योजनाओं को स्वीकृति मिली है लेकिन, सात माह बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है.

Bhagalpur News: भागलपुर में आम नागरिक की सुविधाओं से जुड़ी 56 योजनाओं को स्वीकृति मिली है लेकिन, सात माह बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. मजे की बात यह है कि सभी योजनाओं को पूरी करने के लिए तीन से चार माह का समय निर्धारित है. विकास से जुड़े कार्यों को पूरा करने का निर्धारित चार माह का समय हुआ खत्म

18 योजनाओं के लिए कांट्रैक्टर तक बहाल नहीं हुए

निगम की स्वीकृत योजनाएं कागजों की ही शोभा बढ़ा रही है. ऐसा नहीं है कि योजनाओं की फाइल दब गयी है, बल्कि वह रोज पलटी जा रही है. नगर आयुक्त भी रोज ऑफिस आ रहे हैं लेकिन, उस फाइल से योजनाओं को निकाल कर काम कराने में दिचलस्पी नहीं ली जा रही है. मजे की बात यह है कि निगम अभी जिन दो-चार बड़ी योजनाओं पर काम करा रहा है, वह इस पैकेज से इतर है. पिछले साल की प्लानिंग की है. ऐसे यह 56 योजना भी पिछले साल की प्लानिंग की ही है, जो फाइल में पड़ी है. इसमें से 18 योजनाओं के लिए अभी तो कांट्रैक्टर तक बहाल नहीं कर सका है.

सड़क व नाला सहित 56 तरह के होंगे कार्य

नगर निगम ने 10.82 करोड़ की योजना तैयार की है. इसमें 6.40 करोड़ की योजना पिछले साल की है. इस साल 4.42 करोड़ की योजना है. दोनों पैकेज में 56 तरह की योजना है. जिसमें सड़क, नाला, कंपोस्ट पीट के साथ मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का कार्य शामिल है. इन सभी योजनाओं पर एक साथ काम हो, तो विकास दिखाई देने लगेगा. इस पर न तो निगम की योजना शाखा ध्यान दे रही है और न ही निगम प्रशासन. यही कारण है कि जब कई सामान्य बोर्ड की बैठक में पार्षदों की ओर से मुद्दा उठाया जाता है, तो निगम प्रशासन और उनकी टीम को जवाब देते नहीं बनता है.
चार महीने में होने वाला काम सात महीने बाद भी शुरू नहीं

नगर निगम अक्सर सुर्खियों में रहता है

नगर निगम अपने ही कारनामे की वजह से अक्सर सुखियों में रहता है. पिछले साल जिस 38 योजनाओं को स्वीकृति मिली है, उसमें डिक्सन मोड़ पर जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए अशोका ग्राउंड से लेकर डिक्सन मोड़ तक नाले का निर्माण शामिल है. काम कराने की कवायद इस साल जनवरी में ही शुरू की. बावजूद, इसके यह काम सात महीने बाद भी शुरू नहीं हो सका. जबकि, नगर निगम ने खुद नाला बनाने के लिए चार महीने का समय निर्धारित कर रखा है. यह तो एक मात्र उदाहरण है. इस पैकेज में सभी कार्य को पूरा करने का समय दो से चार महीने निर्धारित किया है और काम शुरू नहीं करा सका है.

ये भी पढ़े : बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस हादसा पर कार्रवाई, पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ऐक्शन में

काम शुरू कराया गया जल्दी, ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया

मानिक सरकार घाट रोड का काम शुरू तो कराया लेकिन, वह ज्यादा दिनों तक नहीं चला. काम खुद से शुरू कराया और खुद ही बंद भी करा दिया गया. अब कहा जा रहा है कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से काम नहीं हो सकेगा. यह सड़क छठ पर्व में धंस गयी थी. 25 लाख से सड़क का निर्माण होना है.

प्रमुख योजनाएं जिस पर काम अबतक शुरू नहीं

  1. डिक्सन मोड़ पर जलजमाव की समस्या दूर करने के लिया नाला का निर्माण- 21.12 लाख
  2. मानिक सरकार घाट रोड का निर्माण 24.99 लाख रुपये
  3. भूतनाथ व मुसहरी घाट के निकट कंपोस्ट पीट के साथ मेटेरियर रिकवरी फैसिलिटी कार्य : 33 लाख रुपये
  4. कबीरपुर गढ़ैया में पीसीसी पथ एवं नाला का निर्माण 16.93 लाख रुपये
  5. वार्ड 49 में तोता साह लेन हसनगंज में पीसीसी सड़क व ढक्कन सहित नाला का निर्माण : 24.98 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें