संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2024-26 में स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो एके नाग ने मेरिट कम स्पॉट राउंड की सूची जारी कर दी है. इसके तहत दो से तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना है. इसमें वैसे छात्र, जो पूर्व में आवेदन किये थे, लेकिन किसी त्रुटि के कारण नामांकन से वंचित रह गये हों, वैसे उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार करते हुए स्पॉट राउंड के लिए ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे और जिस कॉलेज व पीजी विभाग में सीटें खाली हों, वहां जमा करेंगे. इस अवधि में नये छात्र भी आवेदन कर ऑफर लेटर को डाउनलोड करते हुए खाली सीटों वाले कॉलेज व पीजी विभागों में आवेदन कर सकेंगे. ऑफर लेटर जमा करने की अंतिम तिथि तीन अगस्त है. पांच अगस्त को मेधा सूची जारी होगी. नामांकन प्रक्रिया छह अगस्त को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है