12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि उत्पाद भंडारण की सुविधा के लिए गोदाम निर्माण योजना को लेकर आवेदन 31 तक

कृषि उत्पाद भंडारण की सुविधा के लिए गोदाम निर्माण योजना को लेकर आवेदन 31 तक

सहरसा . इस वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि उत्पाद भंडारण की सुविधा के लिए गोदाम निर्माण की योजना ली गयी है. जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत एक सौ मिट्रिक टन एवं दो सौ की क्षमता का गोदाम निर्माण किया जाना है. इसके लिए पंजीकृत किसान डीबीटी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत पूर्व से लाभांवित किसान को योजना का लाभ अनुमान्य नहीं है. आवेदन के लिए लाभुक के नाम से जमाबंदी होना अनिवार्य है. आवेदन के बाद लाभार्थी का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. कोटिवार लक्ष्य के अनुरूप प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी एवं चयन के बाद सत्यापन कराया जायेगा. सत्यापन में अयोग्य पाये जाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का चयन किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि एक अगस्त से 31 अगस्त तक है. जबकि ऑनलाइन लॉटरी की तिथि छह सितंबर व सत्यापन की तिथि सात से 14 सितंबर के साथ अंतिम चयन व कार्यादेश निर्गत करने की तिथि 18 सितंबर निर्धारित की गयी है. 132 केवी लाइन के मेंटेनेंस को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में आज आपूर्ति रहेगी बाधित सहरसा . जिले के ग्रिड सब स्टेशन के 132 केवी लाइन के मेंटेनेंस के लिए शुक्रवार को 132 केवी लाइन बंद रहेगी. जिस कारण शहर के विभिन्न जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते सहायक अभियंता विद्युत ने बताया कि शिवपुरी, हाकपाड़ा, सिमराहा, कोसी चौक, गौतम नगर, बंपर चौक, जय हिंद मोड, कबीर चौक, भवीसाह चौक क्षेत्र में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. लक्ष्मीनाथ स्मरणिका पोथी का लोकार्पण चार को सहरसा. लक्ष्मीनाथ स्मरणिका पोथी का लोकार्पण चार अगस्त को सिहौल लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी पर होगा. जानकारी देते शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के सुमित सुमन ने बताया कि संत शिरोमणि परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी पर केंद्रित एक पुस्तक का प्रकाशन किया गया है. पुस्तक का लोकार्पण समारोह लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी सिहौल में रविवार को किया जायेगा. पुस्तक को मिथिला क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वान डॉ शंकर देव झा ने संपादित किया है. जिसमें मिथिला क्षेत्र के 14 विद्वान लेखक का आलेख संग्रहीत है. शिम्मर फिल्म्स ने उक्त पुस्तक को प्रस्तुत किया है. पुस्तक में डॉ खुशी लाल झा, प्रो भवानंद मिश्र, विजय कुमार झा, श्यामल किशोर पाठक, साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार प्राप्त लेखक नारायण झा के आलेख संग्रहीत हैं. लोकार्पण समारोह में दूर दूर के लक्ष्मीनाथ गोसाईं के भक्त एवं साहित्यकार कार्यक्रम में भाग लेंगे. लोकार्पण समारोह के स्वागताध्यक्ष सिहौल लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी संस्थापिका रानी दीदी हैं एवं आयोजक करुणा झा हैं. संयोजन का जिम्मा शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल पर है. पुस्तक का प्रकाशन नई दिल्ली मैत्रीय प्रकाशन से हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें