22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंडक्शन मीट : जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को नियम और अनुशासन की मिली जानकारी

जेडी वीमेंस कॉलेज के सभागार में नये सत्र की छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के सभागार में नये सत्र की छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी और प्रॉक्टर प्रो वीणा अमृत ने की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये सत्र की छात्राओं को कॉलेज परिसर में चल रहे विभिन्न रेगुलर और एडऑन कोर्सेस के बारे में विस्तृत जानकारी देना था. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि कॉलेज में आप तीन साल बिताने वाले हैं. यहां पर आप पढ़ने के साथ-साथ कई गतिविधियों में भी भाग लेंगी. हमेशा ख्याल रखें कि कॉलेज से जुड़े नियम और अनुशासन न टूटें. छात्राओं को बताया गया कि कॉलेज परिसर में अनुशासन में रहें, ड्रेस कोड का पालन करें, परिसर की स्वच्छता का ध्यान रखें, कक्षा में मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करें और किसी प्रकार की अफवाहों पर न तो ध्यान दें, न ही अफवाहों को प्रोत्साहित करें. ये जानकारियां प्रॉक्टर प्रो वीणा अमृत ने छात्राओं को दी. इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स और हेल्थ सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मंच का संचालन डिप्टी प्रॉक्टर डॉ स्मृति आनंद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें