11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से बीमार हो रहे बच्चे, पीकू के बेड फुल

एसकेएमसीएच में 80 बेड के वार्ड में 85 बच्चों का हो रहा इलाज

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी जनित बीमारियों से बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं. बीमार बच्चों की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि एसकेएमसीएच के 80 बेड फुल हो चुके हैं. गुरुवार को पांच अन्य बच्चों को भी पीकू वार्ड में भर्ती किया गया. पांच बेड पर दस बच्चों को लिटाकर इलाज किया जा रहा है. केजरीवाल अस्पताल के शिशु वार्ड में भी विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 100 से अधिक बच्चे भर्ती हैं. इन दिनों बैक्टीरियल इंफेक्शन से पीलिया व डायरिया का अधिक प्रकोप है. इसके अलावा बुखार व चमकी से भी बच्चे पीड़ित होने लगे हैं. पिछले एक सप्ताह में मलेरिया व कफ कोल्ड के भी मरीज बढ़े हैं. एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल सहित निजी क्लिनिकों में बीमार बच्चों की तादाद बढ़ गयी है. कई निजी अस्पतालों के शिशु वार्ड में भी रोज तीन-चार बच्चे भर्ती किये जा रहे हैं.

गर्मी से बढ़ गया है बैक्टीरियल संक्रमण

डॉक्टरों का कहना है कि लगातार पड़ रही गर्मी से बैक्टीरियल संक्रमण बढ़ा है. दूषित भोजन व पानी से बैक्टीरियल फ्लू, पीलिया, टायफायड व डायरिया हो रहा है तो गर्मी में मच्छराें के प्रकोप से मलेरिया. धूप से आकर ठंडा पानी पीने से सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत सर्वाधिक है. गर्मी के कारण वायरस जनित बुखार व चमकी से भी बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. डाॅक्टरों का कहना है कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चे बीमार होने लगे हैं. ऐसे समय में अभिभावकों को विशेष देखभाल करने की जरूरत है. बच्चों को शुद्ध भोजन व पानी दें. बाहर की तली-भुनी चीजें खाने के लिए नहीं दें. दूषित भोजन व पानी से बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की आशंका है.

—–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें