15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा- राजगीर फास्ट पैसेंजर ट्रेन फिर से चलाई जाये : सांसद

नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार के द्वारा एक बार फिर जिले में रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संसद में अपनी बातें मजबूती से रखी गई है.

बिहारशरीफ. नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार के द्वारा एक बार फिर जिले में रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संसद में अपनी बातें मजबूती से रखी गई है. उन्होंने नटेसर से फतुहा वाया इसलामपुर मेमू ट्रेन संख्या -03631 का ठहराव सभी हाल्ट पर करने की मांग की है. उन्होंने इस्लामपुर क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए इसलामपुर से पटना के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त मेमू ट्रेन चलाने की भी मांग रखी है. इसी प्रकार रहुई रोड हाल्ट को स्टेशन बनाकर इंटरसिटी, एक्सप्रेस ट्रेन का भी यहां ठहराव करने की माँग की है. सांसद ने राजगीर से फतुहा वाया बिहार शरीफ- चण्डी- रुखाई- दनियावां होते हुए मेमू ट्रेन को और आगे बढ़ाकर पटना या दानापुर तक विस्तारित करने की मांग की है. उन्होने नालंदा जिला के सभी प्लेटफार्मों का लेवल ऊंचा करते हुए हर जगह रोशनी, पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की है. इसी प्रकार हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर (53043/44) ट्रेन को फिर से चालू करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा है कि इस फास्ट पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या में बौद्धिष्ट तथा जैन समाज के अनुयायी और सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. श्रावणी मेला में भी नालंदा के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी इसी ट्रेन से देवघर दर्शन के लिए जाते थे. मेमू ट्रेन (03629/30) दानापुर से तिलैया कोरोनाकाल से पहले सभी हाल्टों पर रुकती थी लेकिन अभी नहीं रुक रही है. दानापुर -तिलैया मेमू ट्रेन को सभी हाल्टों पर रोकी जाय. सांसद ने देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा पहले किराए में दी जा रही छूट को फिर से लागू करने की मांग की गई है. इसी प्रकार नालंदा में राजगीर, दनियावां, फतुहा रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ी रामपुर हाल्ट पर रूकती है, लेकिन यहाँ टिकट नहीं कटता हैं. इस हाल्ट पर भी टिकट काऊंटर की व्यवस्था किया जाय. श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391/92) का ठहराव पावापुरी और सिलाव स्टेशन पर भी किये जाने की मांग की गई है. संसद के द्वारा बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के निकट गुमटी संख्या-34ए स्पेशल और सोहसराय में गुमटी संख्या-30बी स्पेशल में ओवर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग की गई है.बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी टूटी हुई है, जिससे पानी का रिसाव होता रहता है. पानी की टंकी टूटी होने के कारण यात्रियों और कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए बिहार शरीफ रेलवे पर ठण्डे पानी की व्यवस्था करने की मांग की है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या-03250/03249 पलामू इंटरसिटी राजगीर से पटना के लिए चलती है. यही ट्रेन संख्या-13348/13347 पलामू एक्सप्रेस बनकर पटना से बरकाकाना जाती है. अतः गाड़ी संख्या- 03250/ 03249 पलामू इंटरसिटी का ठहराव बेना रेलवे स्टेशन पर किया जाय. गाड़ी संख्या- 03621/03622 और 03623/03624 राजगीर से बख्तियारपुर के मध्य चलती है, जो कि सभी हाल्टों पर नहीं रुकती है। अतः इन दोनों गोड़ियों का ठहराव सभी हाल्टों पर किया जाय. नालंदा में खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास बौरी सराय के निकट बने अण्डरपास में पानी जमा होता है. इस सड़क पर यातायात का बहुत अधिक दबाव है . अण्डरपास की ऊंचाई कम होने के कारण बसें, बड़े वाहन और किसानों के कृषि-यंत्र इससे नहीं गुजर पाते हैं. यह सड़क बौरी सराय, डीह, सूढ़ी, मीना बाजार, बेगमपुर, भुई बाजार होते हुए सिलाव तक आती है जो कि राजगीर से बिहार शरीफ आने वाले एनएच में मिलती है. ऐसी परिस्थिति में इस अण्डरपास के स्थान पर यहाँ रेलवे फाटक या ओवर-ब्रिज का निर्माण यथाशीघ्र करायी जाय. सांसद श्री कुमार ने हरनौत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण कराने तथा हरनौत रेल कोच कारखाना में केवल मरम्मती कार्य किए जाने के बजाय नए निर्माण का कार्य भी शुरू किए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें