जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर जिला अंतर्गत कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने, समय के निर्धारण, प्रभातफेरी, परेड का पूर्वाभ्यास, गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है. जिले भर में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में सर्वसम्मति से राष्ट्रध्वज फहराने को लेकर समय का निर्धारण किया. कहा कि सभी कार्यालय प्रधान राष्ट्रध्वज फहराते समय गरिमा का ध्यान रखेंगे. उचित ड्रेस कोड का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. वहीं प्रभातफेरी में कुल तीन टीमें रहेंगी. गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई 10 अगस्त तक इसे पूर्ण करने काे कहा. परेड का पूर्वाभ्यास 10 से 13 अगस्त के बीच होगा, जिसमें जिला बल के प्लाटून, आइआरबी झिलुवा एवं होमगार्ड के प्लाटून के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्लाटून शामिल होंगे. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन संपूर्ण जिले में ड्राई डे रहेगा. कोई भी कसाई खाना, मांस-मछली आदि की दुकानें नहीं खुलेंगी. इसके लिए सभी थाना प्रभारी, सीओ, एसडीओ व एसडीपीओ को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है