लखीसराय. मैट्रिक 2026 में शामिल होने वाले नवमी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन अनुमति आवेदन पत्र भरने की अवधि में विस्तार किया गया है. परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 30 जुलाई को जारी पत्र के अनुसार कक्षा नौवीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने के लिए पूर्व में 15 जुलाई से 29 जुलाई तक निर्धारित था. जिसे 30 जुलाई से 13 अगस्त तक अवधि विस्तार दिया गया है. जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा 10 अगस्त तक ही शुल्क जमा किये जायेंगे. जबकि 13 अगस्त तक अपलोड प्रक्रिया करने को लेकर मौका प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है