रेलकर्मियों के खिले चेहरे, रेल कर्मचारी यूनियनों के नेताओं ने जताया हर्ष डेहरी. डीडीयू मंडल की ओर से रेलकर्मियों को पदोन्नति का अवसर प्रदान करने के लिए निकाली गयी बंपर वैकेंसी से कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं. इससे डेहरी ऑन सोन, पहलेजा, करवनदिया, सासाराम, कुम्हऊ, शिवसागर, भभुआ, नोखा, बिक्रमगंज समेत कई स्टेशनों पर कार्यरत सैकड़ों रेलकर्मियों को सीधा फायदा होगा. उन्हें उच्च पदों पर आसीन होने का सुनहरा मौका मिलेगा. उनका आत्म सम्मान बढ़ने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक लाभ होगा. पूर्व मध्य रेल अपने कर्मचारी व अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से कठिन चुनौतियों के बावजूद परिचालन दक्षता में वृद्धि को लेकर लगातार क्रियाशील है. इसी क्रम में डीडीयू रेल मंडल ने त्रिशूल व ब्रह्मस्त्र जैसे पौने तीन किलोमीटर लंबी लॉन्ग हाॅल मालगाड़ी का परिचालन कर माल लदान व परिवहन में और तेजी लाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया है. दूसरी तरफ रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने भी 1020 से ज्यादा पदों पर रेलकर्मियों को पदोन्नति का अवसर देने की प्रक्रिया आरंभ कर सैकड़ों रेलकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान बिखरे दिया है. रेलकर्मियों को पदोन्नति का लाभ देने की पहल में जुटा विभाग डीडीयू रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन व सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह के नेतृत्व में रेलकर्मियों को पदोन्नति का लाभ देने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके तहत कार्मिक विभाग की ओर से संकेत एवं दूरसंचार विभाग, परिचालन, समाडि, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, कर्षण आदि विभागों के कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए विभागवार सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा, वरीयता सह सुयोग्यता व व्यावसायिक जांच के माध्यम से रेलकर्मी को पदोन्नति का लाभ दिया जाना है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने कई पदों के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. रेल अधिकारी बताते हैं कि बहुत जल्द कई अन्य पदों के लिए भी अधिसूचना जारी होने की उम्मीद हैं, जिसमें टैकमेनटेनर, टीसीएम, एसआइएम, फिटर, वेल्डर, गुड्स गार्ड, प्वाइंटमैन, सेक्शन कंट्रोलर, लाइन मैन, जूनियर इंजीनियर, शंटमैन, लोको पायलट, चीफ लोको इंस्पेक्टर एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर लेवल जैसे पद शामिल हैं. अगर, विभागवार पदों की संख्या की बात करें, तो इलेक्ट्रिकल टीआरएस ऑपरेशन में 574, इंजीनियरिंग में 89, टेलीकॉम सिग्नल में 62, मैकेनिकल में 82, परिचालन में 166, इलेक्ट्रिकल टीआरडी में 15 पद पर वैकेंसी प्रक्रियाधीन है. इसके अलावे कार्मिक विभाग ने तीन सौ रेलकर्मियों को आर्थिक उन्नयन का लाभ देने की भी प्रक्रिया चालू की है. ज्ञातव्य हो कि पिछले साल रिकॉर्ड 2982 रेलकर्मियों को पदोन्नति देकर मंडल ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. रेल कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने जताया हर्ष एआइआरएफ के केंद्रीय नेता व डीडीयू रेल मंडल के पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार, इसीआरकेयू डेहरी शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद आदि ने इस पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि हमने प्रशासन के साथ सभी मंचों पर पदोन्नति के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया था. उसका सुखद परिणाम आज देखने को मिल रहा है. हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि शीघ्र ही अन्य पदों के लिए भी यूनियन की मांगों के अनुरूप वैकेंसी निकाल कर खाली पदों को भरा जायेगा. इससे रेलकर्मियों को उच्च पदों पर आसीन होने का सुनहरा मौका मिलेगा. क्या कहते हैं अधिकारी रेलकर्मियों को पदोन्नति देने की कवायद शुरू कर दी गयी है. कई पदों के लिए चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. वहीं कुछ अन्य पदों व विभागों के लिए भी जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. –सुरजीत सिंह, सीनियर डीपीओ, डीडीयू रेल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है