11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 अगस्त को लगेगा भव्य मेला

गर पंचित काली आश्रम में स्थापित मां काली की वार्षिक पूजनोत्सव पर भव्य मेला का आयोजन 11 अगस्त को होगा

डुमरांव. नगर पंचित काली आश्रम में स्थापित मां काली की वार्षिक पूजनोत्सव पर भव्य मेला का आयोजन 11 अगस्त को होगा. समिति द्वारा इसके लिए प्रचार-प्रसार के अलावे गली-मुहल्लों में श्रद्धालुओं से सहयोग लेने के एक टोली भ्रमण कर रहीं. बता दें कि मेला के दिन समिति मंदिर परिसर शहीद मर्द, शक्ति द्वार होते हुए जंगल बाजार व बंधन पटवा मोड़ तक रौशनी के अलावे ध्वनि यंत्र की व्यवस्था करती है. वार्षिकोत्सव के दिन मंदिर परिसर के आस-पास मेलामय माहौल हो जाता है. अभी से मंदिर परिसर के जमीन डिजनीलैंड वाला आया है, अपना तैयारी में लगा हुआ है. वार्षिकोत्सव पूजन की सफलता को लेकर समिति सदस्य दिन-रात लगे हुए है. समिति अध्यक्ष श्रीभगवान वर्मा ने बताया कि मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए समिति चरणबद्ध तैयारी में लगी है. इस बार शहीद मर्द गौशाला मोड़ से काली मंदिर पुलिया तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पुरा हो जाएगा. जिससे इस बार श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं होगी. बता दें कि नगर पंचित काली आश्रम मां काली के वार्षिकोत्सव के सातवें दिन 18 अगस्त को लाला टोली रोड स्थित दक्षिणेश्वरी राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती मंदिर के वार्षिकोत्सव पर भव्य मेला लगता है. मंदिर पुजारी किरण मिश्रा ने बताया कि मंदिर का रंग-रोगन कार्य चल रहा है. ऐसे मेला के दिन माता का महाआरती होता है. ऐसे नगर पंचित काली आश्रम में भी समयानुसार महाआरती का आयोजन होता है. इस क्रम में राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर में 15 दिन तक सोमवारी मेला लगता है. जिसमें आज भी काठ के मूर्तियों के माध्यम से कृष्ण के लीलाओं का प्रर्दशित किया जाता है. इसे देखने के लिए आस-पास सहित सुदूर इलाके से रिश्तेदार पहुंचते है कि मेला के साथ प्राचीन सोमवारी मेला को देखने का मौका मिलेगा. हालांकि मंदिर का छज्जा गिरने से सोमवारी मेला प्रभावित हो सकता है. मेला का आखिर दिन इस बार 26 अगस्त है, 19 अगस्त पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन होने के साथ नगर देवी डुमरेजनी मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन पर भव्य मेला का आयोजन होगा. मंदिर समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर मुख्य पथ डुमरांव-विक्रमगंज से मंदिर और मंदिर से छठिया पोखरा तक रौशनी की व्यवस्था होती है. ऐसे नगर सहित आस-पास के लोग सावन माह में नगर पंचित काली आश्रम स्थित मां काली मंदिर, दक्षिणेश्वरी राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर, राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर में सोमवारी और नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिरों के वार्षिकोत्सव पूजन, भादो के प्रथम सोमवार को जंगली नाथ शिव पर भव्य मेला सहित बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन होगा. वहीं 24 अगस्त भादो के प्रथम शनिवार को प्लस टू राज हाई स्कूल के सामने शनिचरा ब्रह्मबाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन धूमधाम से मनाने को लेकर समिति के लोग लगे हुए हैं. इसको लेकर पूरे सावन माह में शहर गुलजार रहता है. लगातार मेला के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन तत्पर है. एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि नगर के विभिन्न मंदिरों के वार्षिकोत्सव पूजन पर आयोजित मेला को लेकर प्रशासन सजग है. सभी मेला में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें