20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, शव की नहीं हुई पहचान

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी.

जहानाबाद नगर.

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. हालांकि शव का अब तक पहचान नहीं हुआ है. जीआरपी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार की रात पटना-सिंगरौली ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

मदारपुर कब्रिस्तान के समीप से 25 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार : जहानाबाद.

जिले की पुलिस स्मैक तस्कर के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस ने बीती रात नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर कब्रिस्तान के समीप से दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा- मदारपुर का रहने वाला मथुरा यादव का पुत्र अरविंद कुमार एवं शकुराबाद थाना क्षेत्र के गगनकुरा का रहने वाला मुकेश कुमार का पुत्र गोलू कुमार बताया जाता है जिसके पास से पुलिस ने कुल 25 पुड़िया स्मैक बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मदारपुर कब्रिस्तान के समीप कुछ संदिग्ध लोग नशीली पदार्थ बेच रहे हैं. सूचना के आलोक में गश्ती दल के पदाधिकारी को मामले की सत्यापन के लिए भेजा गया जहां पुलिस को देखकर स्मैक तस्कर भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस ने दोनों युवक को पकड़ा एवं पकड़ने के बाद जब तलाशी ली तो अरविंद कुमार के पाकेट से 17 छोटा पुड़िया एवं 3000 रुपये, गोलू कुमार के पाकेट से आठ पुडिया एवं 3800 रुपये बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक का कुल वजन लगभग 11 ग्राम है. जबकि दोनों तस्करों के पास से कुल 6800 रुपये बरामद किये गये हैं. बरामद स्मैक की कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जाती है. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों युवक को जेल भेज दिया है.

मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुई छापेमारी :

स्मैक तस्कर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी जिसके बाद सूचना पर एसडीओ ने मजिस्ट्रेट के तौर पर एक पदाधिकारी को नियुक्त किया, जिनके देखरेख में छापेमारी की गयी एवं तलाशी ली गयी जिसमें पुलिस को दोनों युवक के पास से कल 6800 एवं 25 पुड़िया स्मैक मिला है. बताते चलें कि पुलिस का इन दोनों स्मैक तस्करों पर टेढ़ी नजर है. हाल ही के दिनों में जहानाबाद स्टेशन के समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ पंचमहल्ला के रहने वाले दो युवक को पकड़ा था. वहीं मिले निशानदेही के आधार पर तीन दिन पूर्व ही ही कड़ौना थाने की पुलिस ने यात्री बस से शहर के प्यारी मुहल्ला का रहने वाला साहिल अंसारी को लाखों रुपये के स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें