14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे जीएम आज करेंगे जमालपुर-किऊल रेलखंड का विंडो निरीक्षण

पूर्व रेलवे कोलकाता के नये महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर शुक्रवार को किऊल-जमालपुर रेलखंड का विंडो निरीक्षण करेंगे.

पीरीबाजार. पूर्व रेलवे कोलकाता के नये महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर शुक्रवार को किऊल-जमालपुर रेलखंड का विंडो निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वो सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर अभयपुर स्टेशन पहुंचकर विकास कार्य का जायजा लेंगे. उक्त जानकारी पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक का किऊल से जमालपुर तक विंडो निरीक्षण का कार्यक्रम तय है. इस बीच आशुतोष कुमार ने महाप्रबंधक से अभयपुर स्टेशन पर कुछ समय रूकने का आग्रह किया. उनके आग्रह पर वे कुछ समय के लिए अभयपुर स्टेशन पर रूककर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर भी उनसे चर्चा की जायेगी. इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता के अलावा पीसीओएम, पीसीएमई, पीसीएसटीआई, पीसीईई, पीसीएससी, पीसीसीएम, सीटीई सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. इधर, महाप्रबंधक के निरीक्षण की खबर से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गयी है, यात्री सुविधाओं को अपडेट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें