12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बोतल शराब के साथ पांच कांवरिया गिरफ्तार, कार जब्त

उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

जमुई. उत्पाद विभाग की टीम ने चार बोतल विदेशी शराब के साथ पांच कांवरियाें को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सेंट्रो कार को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार कांवरिया पटना जिले के बलुआचक निवासी पप्पू यादव, गोलू कुमार, टिंकू कुमार सिंह, दीपक कुमार और राजकिशोर है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार पांचों कांवरियों को उत्पाद कर्मियों ने गुरुवार की शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर लगातार जिले के विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहन की जांच की जा रही है. इस दौरान एक सेंट्रो कार की तलाशी में चार बोतल शराब बरामद हुई. उसके बाद पांच कांवरियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रो कार को जब्त कर पांचों कांवरियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मारपीट मामले के दो आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण

जमुई. मारपीट मामले के फरार चल रहे दो आरोपितों ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. सुरक्षा कर्मियों द्वारा दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. आत्मसमर्पण करने वालों में नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ला निवासी गरीब पासवान के पुत्र राहुल कुमार और दीना पासवान के पुत्र आकाश पासवान शामिल है. बताया जाता है कि मारपीट के एक मामले में दोनों जमानत पर जेल से बाहर थे. लेकिन तारीख पर कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होने की वजह से कोर्ट के द्वारा जमानत को रद्द करते हुए गिरफ्तारी का वारंट निकाला गया था. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण गुरुवार को जमुई कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें