30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी : सीवरेज निर्माण के लिए खोदी सिकंदरपुर स्टेडियम गेट की सड़क, पूरे दिन बंद रहा ट्रैफिक

स्मार्ट सिटी : सीवरेज निर्माण के लिए खोदी सिकंदरपुर स्टेडियम गेट की सड़क, पूरे दिन बंद रहा ट्रैफिक

-सिकंदरपुर स्टेडियम चौक पर ब्लॉक रहा ट्रैफिक, सरैयागंज टावर से कंपनीबाग रोड पर रहा पूरे दिन दबाव -बुधवार को भी सड़क के बीचों-बीच हुई खुदाई के कारण मरीन ड्राइव रोड को कर दिया गया था बंद मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी से चल रहे सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट को लेकर सिकंदरपुर मरीन ड्राइव रोड के बाद गुरुवार को सिकंदरपुर स्टेडियम गेट के समीप की सड़क एजेंसी ने खोद दी. इससे मरीन ड्राइव के साथ कर्बला और सिकंदरपुर रानी सती मंदिर वाली सड़क पर पूरे दिन ट्रैफिक ब्लॉक रहा. एजेंसी ने सीवरेज के मेनहोल निर्माण व इंटीग्रेटेड पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक कर सड़क की खुदाई की. हालांकि, शाम तक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ब्लॉक ट्रैफिक को ओपन कर दिया. इससे पूरे दिन परेशान रहे लोगों को शाम में राहत मिली. इससे पूर्व दिन में सड़क के बंद रहने से आम पब्लिक को परेशानी हुई. बता दें कि स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में अंडरग्राउंड सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. सिकंदरपुर मन किनारे तीन जगहों पर आइपीएस का निर्माण होना है, जिससे गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर मन में गिराया जायेगा. वहीं, मन में पानी भरने के बाद उसे स्लुइस गेट के रास्ते नदी में छोड़ दिया जायेगा. इससे नदी में गंदे पानी का बहाव नहीं होगा. —– प्रभात जर्दा जाने वाली सड़क भी बंद अखाड़ाघाट से प्रभात जर्दा रोड होकर सिकंदरपुर स्टेडियम जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें