12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी काे पकड़ने गयी पुलिस पर साहेबगंज में हमला

अपराधी काे पकड़ने गयी पुलिस पर साहेबगंज में हमला

-छह लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ साहेबगंज. थाना क्षेत्र नवलपुर में गुरुवार को अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर कर दिया. जिसमें एक दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गये.हालांकि पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो अपराधी हथियार के साथ किसी बड़े वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम उनका पीछा करने लगी. करीब चार -पांच तक पीछा करने के बाद पुलिस नवलपुर गांव पहुंची. वहां पर सादी वर्दी में पहुंची पुलिस को देखे ग्रामीणों को लगा कि कोई आपराधिक गिरोह के लोग पीछा कर रहे हैं. इससे कुछ ग्रामीण पुलिस कर्मियों से उलझ गये. हाथापाई में दाराेगा चोटिल हो गये. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. सरकारी काम में बाधा करने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी पर केस दर्ज किया जा रहा है. इधर, थानाध्यक्ष के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें