27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कष्ठा और परैया स्टेशन के बीच हसपुरा रेल गमटी के पास बुधवार रात दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

परैया. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कष्ठा और परैया स्टेशन के बीच हसपुरा रेल गमटी के पास बुधवार रात दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. दोनों की पहचान हसपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय अजय कुमार और 24 वर्षीय मुकेश कुमार से हुई है. दोनों युवक कोचिंग संचालन करते थे. अजय हसपुरा में मार्गदर्शक कोचिंग संचालित करते थे, जबकि मुकेश कष्ठा स्टेशन के निकट शशि कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक गांव के उत्तर रेल पटरी के उस पार से आ रहे थे. तब ही डाउन मेन लाइन पर परैया की तरफ से आ रही मालगाड़ी पर उनकी नजर पड़ी और दोनों अप मेन लाइन में दौड़कर आ गये. इसी बीच अप मेन लाइन में गया की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन आ गयी. इसकी चपेट में दोनों युवक आ गये. दोनों के शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पटरी और उसके आसपास से ग्रामीणों ने बरामद किया. दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद गांव में चीत्कार मच गयी. वहीं परिजन घटना से सकते में हैं. परिजन ने बताया कि अजय का बीते वर्ष विवाह हुआ था. इसकी पत्नी गर्भवती है. युवक अजय का चयन रेलवे के गैंगमैन के पद पर हुआ था. युवक को आगामी सोलह अगस्त को योगदान करना था. वहीं मुकेश ने बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत शिक्षक की लिखित परीक्षा पास की थी. परिजन उसके शिक्षक बनने को लेकर आशान्वित थे. घटना की सूचना के बाद बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने पीड़ित परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की. पूर्व जिला परिषद व बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने पटरी व आसपास के खुले क्षेत्र को लेकर चिंता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें