फतुहा. गुरुवार को फतुहा प्रखंड क्षेत्र के उसफा गांव में खेत में धान की रोपाई कर रही एक महिला और एक बच्ची की ठनके की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसफा गांव निवासी विनोद पाल की पत्नी किरण देवी (45 वर्ष) व उदय राय की बेटी शशिमाला उर्फ मेघा कुमारी (10 वर्ष) सहित छह महिलाएं खेत में धान की रोपनी कर रही थीं, तभी वर्षा होने लगी और ठनका एक खेत में जा गिरा जहां रोपनी कर रही किरण देवी व शशिमाला उर्फ मेघा कुमारी उसकी चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से झुलस गयीं. स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पचरुखिया मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है